बागेश्वरः कोतवाली क्षेत्र में एक होल्यार की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. होल्यार के मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक भाटनीकोट के ग्रामीण खुल्दौड़ी से होली खेलकर लौट रहे थे. तभी 35 वर्षीय सुंदर सिंह खेतवाल का अचानक पैर फिसल गया और असंतुलित होकर सीधे गहरी खाई में जा गिरे. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः सेलाकुई पुलिस ने पकड़ी 12 लाख रुपए की अवैध शराब
वहीं, पुलिस और ग्रामीणों ने शव खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. होली पर्व में हुए हादसे के बाद ग्रामीण शोक में हैं.
बताया जा रहा है कि मृतक होटल मैनेंजमैंट कर मुंबई में नौकरी कर रहा था. बीते साल लॉकडाउन के कारण वह घर आया. तब से वह गांव में रह रहा था. शुक्रवार को होली खेलने के बाद घर आते वक्त गिर गया और मौत हो गई. जवान बेटे की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं.