बागेश्वर: जनपद के रत मठिया गांव में गेहूं के खेत में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्राम प्रभारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस के पहुंचने के बाद शव का शिनाख्त लखनी गांव के प्रकाश राम के रूप में हुई. परिजनों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.
रत मठिया के ग्राम प्रहरी पूरन सिंह जेठा ने पुलिस को सूचना दी कि गेहूं के खेत में एक शव पड़ा हुआ है. सूचना पर एसआई भोपाल सिंह बिष्ट फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई. मृतक की शिनाख्त लखनी गांव निवासी प्रकाश राम पुत्र कुशाल राम के रूप में हुई है. परिजनों के शिनाख्त के बाद पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया.
ये भी पढ़ें: एक तरफा प्यार में युवक ने की युवती की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
एसआई बिष्ट ने बताया कि मामले में किसी ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है. वहीं, मृतक के परिजनों ने जांच की मांग की है. परिजनों ने बताया कि प्रकाश राम की मौत को किसी साजिश के तहत हुई है. उन्होंने कहा कि प्रकाश की हाथापाई होने की सूचना मिली थी. इसके साथ ही परिजनों ने कहा कि जब तक प्रकाश राम के ससुराल वाले यहां नही आएंगे, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.