बागेश्वर: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बागेश्वर में शुक्रवार को कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 5 महाराष्ट्र और 3 लोग दिल्ली से वापस लौटे हैं. जिला प्रशासन ने सभी पॉजिटिव मरीजों को कौसानी के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें: लद्दाख में चीन-भारत तनाव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे सवाल
मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस रावत के मुताबिक, सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जिले से 59 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. बागेश्वर में अभी तक 21 हजार प्रवासी वापस लौट चुके हैं. जिन्हें प्रशासन क्वारंटाइन कर रहा है.