बागेश्वरः हरिद्वार कुंभ मेले से बागेश्वर वापस लौटे 5 पीआरडी जवानों की RT-PCR टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बागेश्वर से हरिद्वार कुंभ में 100 पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगी थी. इनमें से 80 जवानों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 5 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 20 जवानों की रिपोर्ट आनी बाकी है. पांचों कोरोना पॉजिटिव जवानों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत ने बताया कि जिले के गरुड़, कांडा, कपकोट से 100 पीआरडी जवानों को कुंभ ड्यूटी के लिए हरिद्वार भेजा गया था.
ये भी पढ़ेंः कोविड मरीजों के लिए निजी अस्पतालों में 70% बेड आरक्षित, सरकार देगी जरूरी संसाधन: CM
जमकर उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बागेश्वर जिले के मुख्य बाजार में गुरुवार को उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार की नई गाइडलान के मुताबिक सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही दुकानें खोलने का आदेश है. इसी के तहत बागेश्वर में बाजार खुलते ही भीड़ खरीददारी करने के लिए दुकानों पर उमड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हरीश सोनी का कहना है कि रोड संकरी होने के कारण लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. उन्होंने कहा इस बंद से सहमत नहीं हैं. इस समय शादी का सीजन चल रहा है. डिमांड के अनुरूप दुकानें खोली जानी चाहिए. उधर, कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि मास्क और शारीरिक दूरी नियम का पालन कराया जा रहा है. बिना मास्क और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है.