बागेश्वर: जनपद में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच 2 महीने के भीतर 12 बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राहत की बात यह है कि इसमें से 9 बच्चे इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक संक्रमित बच्चे का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है, बाकी दो बच्चों में हल्के लक्षण हैं, जिसके कारण उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.
जानकारी देते हुए जिला अस्पताल बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र मेर ने बताया कि कोविड संक्रमण 1 वर्ष से 5 वर्ष के बीच के बच्चों में देखा गया है. इलाज के दौरान कई बच्चों में सांस संबंधी दिक्कतें आने पर उन्हें आईसीयू में रखना पड़ा. कुछ समय के उपचार के बाद 11 बच्चे स्वस्थ हैं. एक का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें- नरेंद्र गिरि सुसाइड केस : सीबीआई की टीम पहुंची बाघंबरी मठ
उन्होंने कहा बच्चों के अभिभावकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी का खासा ध्यान रखना चाहिए. बच्चों के खान-पान में ध्यान रखते हुए उनके इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए. डॉक्टर ने यह भी साफ किया कि खतरे की कोई बात नहीं है. बस कुछ सावधानियों के माध्यम से आप अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं.