रानीखेत: सेना की ओपन भर्ती रैली के तहत बुधवार से अल्मोड़ा जिले के युवा किस्मत आजमाएंगे. पहले दिन अल्मोड़ा और भिकियासैंण तहसील के युवक दौड़ लगाएंगे. वहीं कोरोना रिपोर्ट को लेकर युवकों को अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा. जिला प्रशासन ने लक्षण वाले युवकों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए हैं.
बता दें कि भर्ती के लिए युवकों से 72 घंटे पूर्व की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी गई है. लेकिन अस्पतालों में जांच कराने के लिए युवकों की लंबी कतार लग रही है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने लक्षणविहीन युवकों को फिट फॉर रन का सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, कोरोना जांच के लिए अस्पताल पहुंचे युवकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और तेज बुखार वाले युवकों का ही कोरोना टेस्ट कराया गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कल रचेगा इतिहास, ATS के पहले महिला कमांडो दस्ते का होगा शुभारंभ
जनरल आरपी कलीटा ने भर्ती रैली का किया निरीक्षण
भर्ती अधिकारी भाष्कर तोमर ने बताया कि दिल्ली से पहुंचे ले. जनरल आरपी कलीटा ने भर्ती रैली का निरीक्षण किया और युवकों का उत्साहवर्धन भी किया. मंगलवार को सोमनाथ मैदान में भर्ती के लिए दौड़ का अयोजन नहीं किया गया था. लेकिन दौड़ और शारीरिक नाप-जोख में सफल युवकों का मेडिकल परीक्षण किया गया.