ETV Bharat / state

आजादी के 7 दशक बाद भी नहीं बनी लोद-एड़ाद्यो सड़क, युवाओं ने CM से की सड़क निर्माण की मांग - लोद-एड़ाद्यो सड़क निर्माण की मांग

सोमेश्वर विधानसभा के एड़ाद्यो, भिटारकोट, श्रीनगर समेत कई गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. ऐसे में ग्रामीण 10 किमी की पैदल दूरी नापने को मजबूर हैं.

someshwar news
सड़क निर्माण की मांग
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 3:31 PM IST

सोमेश्वरः दूरस्थ गांव और दक्षिणी कैलाश महादेव मंदिर को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का आज तक निर्माण नहीं हो पाया है. ऐसे में दर्जनों गांव के लोग, पर्यटक और श्रद्धालु करीब 10 किलोमीटर का सफर पैदल तय करने को मजबूर हैं. स्थानीय लोग शासन-प्रशासन से कई बार सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. वहीं, अब युवाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जल्द सड़क निर्माण करवाने की मांग की है.

सड़क निर्माण की मांग.

दरअसल, सोमेश्वर विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र एड़ाद्यो, भिटारकोट, श्रीनगर समेत कई गांव मुख्य मोटर मार्ग से नहीं जुड़ पाए हैं. जिस कारण ग्रामीणों को कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है. बरसात के दौरान तो ग्रामीणों को बाजार जाना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण लोद होते हुए वन विभाग की ओर से बनाए गए लीसा ढोने वाले मार्ग से आवाजाही करते हैं. यह भी बरसात के समय में बंद हो जाता है. जबकि, यहां पर दक्षिणी कैलाश महादेव मंदिर मौजूद है. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ेंः कोटद्वार: सड़क डामरीकरण में घटिया सामग्री का प्रयोग, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

सामाजिक कार्यकर्ता रोशन दुर्गापाल का कहना है कि ग्रामीणों, कामकाजी महिलाओं और श्रद्धालुओं को सड़क नहीं होने के कारण काफी दिक्कतें होती है. कई बार शासन-प्रशासन से सड़क निर्माण करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. उन्होने आरोप लगाया कि जन प्रतिनिधि वोट मांगने तो आते हैं, लेकिन उसके बाद नजर नहीं आते हैं. आश्वासन देने के बाद सड़क निर्माण का कार्य करना भूल जाते हैं.

सोमेश्वरः दूरस्थ गांव और दक्षिणी कैलाश महादेव मंदिर को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का आज तक निर्माण नहीं हो पाया है. ऐसे में दर्जनों गांव के लोग, पर्यटक और श्रद्धालु करीब 10 किलोमीटर का सफर पैदल तय करने को मजबूर हैं. स्थानीय लोग शासन-प्रशासन से कई बार सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. वहीं, अब युवाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जल्द सड़क निर्माण करवाने की मांग की है.

सड़क निर्माण की मांग.

दरअसल, सोमेश्वर विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र एड़ाद्यो, भिटारकोट, श्रीनगर समेत कई गांव मुख्य मोटर मार्ग से नहीं जुड़ पाए हैं. जिस कारण ग्रामीणों को कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है. बरसात के दौरान तो ग्रामीणों को बाजार जाना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण लोद होते हुए वन विभाग की ओर से बनाए गए लीसा ढोने वाले मार्ग से आवाजाही करते हैं. यह भी बरसात के समय में बंद हो जाता है. जबकि, यहां पर दक्षिणी कैलाश महादेव मंदिर मौजूद है. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ेंः कोटद्वार: सड़क डामरीकरण में घटिया सामग्री का प्रयोग, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

सामाजिक कार्यकर्ता रोशन दुर्गापाल का कहना है कि ग्रामीणों, कामकाजी महिलाओं और श्रद्धालुओं को सड़क नहीं होने के कारण काफी दिक्कतें होती है. कई बार शासन-प्रशासन से सड़क निर्माण करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. उन्होने आरोप लगाया कि जन प्रतिनिधि वोट मांगने तो आते हैं, लेकिन उसके बाद नजर नहीं आते हैं. आश्वासन देने के बाद सड़क निर्माण का कार्य करना भूल जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.