अल्मोड़ाः बीते लंबे समय से सेना की भर्ती ना होने से बेरोजगार युवाओं में जबरदस्त आक्रोश है. सेना की भर्ती खोलने और पूर्व की भर्ती की लिखित परीक्षा कराने को लेकर अल्मोड़ा में आज युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला भी फूंका. इस दौरान युवाओं ने मांगे पूरी नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.
अल्मोड़ा में सेना भर्ती की राह देख रहे युवाओं का धैर्य अब जवाब देने लगा है. कई युवा भर्ती के इंतजार में ओवर ऐज हो गए हैं. ऐसे में मजबूरन अब सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. आज भी बेरोजगार युवाओं ने अल्मोड़ा के चौघानपाटा चौक में जमा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंका.
ये भी पढ़ेंः सेना भर्ती नहीं खुलने से युवा बेरोजगारों में आक्रोश, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि पूर्व में सरकार साल में दो बार सेना की भर्ती का आयोजन करती थी, लेकिन कोरोना काल के बाद सेना की भर्ती नहीं हो रही है. उनका कहना है कि 2 साल पहले सेना की भर्ती हुई थी, जिसकी लिखित भर्ती आज तक नहीं हो पाई है. युवाओं ने 2 साल पहले आयोजित हुई सेना भर्ती की लिखित परीक्षा की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.