अल्मोड़ा: उत्तराखंड में जल्द ही पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं. जिसके चलते पुलिस लगातार शहर में चेकिंग अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस ने एक युवक को तीन पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस की टीम ने राजपुरा नियाजगंज के पास प्रदीप बिष्ट के कब्जे से तीन पेटी देसी, अंग्रेजी और बियर बरामद की है. जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर दिया गया. पकड़ा गया युवक यूथ कांग्रेस का नेता बताया जा रहा है.
पढ़ें- अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी लूटकांड का पांचवा आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक कुछ माह पहले स्मैक तस्करी में भी गिरफ्तार हुआ था. उन्होंने बताया कि पंचायती चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. जो भी नशीले पदार्थ की तस्करी में लिप्त पाया जायेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.