अल्मोड़ा: धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व प्रसिद्ध शिव धाम जागेश्वर में 30 दिसंबर को जागेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्यव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग तैयारियों में जुट चुका है. कोरोना वायरस की वजह से इस बार इस महोत्सव को भव्य रूप से नहीं मनाया जाएगा.
एक दिवसीय इस महोत्सव में योग, हैरिटेज वॉक समेत कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि पर्यटन और यहां की संस्कृति, यहां की लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जागेश्वर में विगत वर्ष से जागेश्वर महोत्सव की शुरुवात की गई थी. इस वर्ष भी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें- पुलिस भर्ती बार-बार टालने से बेरोजगार संघ नाराज, वन मंत्री को भी दी चेतावनी
कोरोना वायरस की वजह से इस बार बाहर के कलाकार इसमें प्रतिभाग नही कर पाएंगे. इस महोत्सव में योगा, मैराथन, साइकिल रेस के आलाव जटागंगा आरती, हैरिटेज वॉक सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे.