अल्मोड़ा: जिला अस्पताल में आईसीयू अभी तक मूर्त रूप नहीं ले सका है. लॉकडाउन से शुरू हुआ आइसीयू का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है. 46 लाख रुपये की लागत से जिला चिकित्सालय में आठ माह बाद पाइपलाइन तो बिछा दिए गए हैं. लेकिन इसमें ऑक्सीजन प्रवाहित नहीं की जा सकी है. ऐसे में छह वेंटीलेटर धूल फांक रहे हैं. जबकि जिला अस्पताल में आईसीयू कक्ष बनकर तैयार है.
गौर हो कि जिला अस्पताल में आईसीयू कक्ष अब तैयार हो गया है. मशीनें भी रखी गई हैं, लेकिन अभी आईसीयू शुरू नहीं हुआ है.
पढ़ें: कोविड-19 से जुड़े मामलों के लिए नोडल अधिकारी तैनात, तीरथ सरकार ने लिया फैसला
स्थानीय विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि अल्मोड़ा जिला अस्पताल में जल्द से जल्द आईसीयू कक्ष के संचालन के निर्देश दिए गए हैं. आईसीयू के संचालन और वहां ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछा दी गयी है. अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाने का भी कार्य गतिमान है. सभी जगह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लग चुके हैं. यहां थोड़ा देरी हुई है. जिसको लेकर उन्होंने शासन से भी बात की है. ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगने के बाद ही यहां आईसीयू कार्य करने लगेगा.