अल्मोड़ा: हवालबाग विकासखंड के चौंसली ग्राम सभा में महिलाएं समूह बनाकर आत्मनिर्भर बनने की कोशिश में जुटी हुई हैं. यहां की प्रशिक्षित महिलाएं समूह बनाकर अन्य ग्रामीण महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दे रही हैं. जिससे महिलाएं अपने घर के कपड़े सिलने के साथ ही इसको आर्थिकी का जरिया भी बना रही हैं.
इस निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण में ग्रामीण महिलाओं को कटिंग, तुर्पन और काज बनाने सहित सिलाई संबंधी तमाम कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान लाभार्थी महिलाओं ने बताया कि ढाई महीने के प्रशिक्षण में उन्होंने कई तरह के कपड़ों की सिलाई सीखी है.
पढें- सीएम तीरथ का बड़ा फैसला- देवस्थानम बोर्ड से मुक्त होंगे 51 मंदिर, बोर्ड भंग करने पर भी विचार
प्रशिक्षण ले रही महिलाओं ने बताया कि सिलाई सीखने के बाद अब वह अपने कपड़े खुद सिलने लगी हैं. इससे सिलाई का खर्च भी बच रहा है. लाभार्थी महिलाओं ने बताया कि गांव के कुछ लोग कपड़े सिलने को भी दे रहें हैं. इससे उनको आर्थिक फायदा भी मिल रहा है.