ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: मिट्टी का टीला ढहने से महिला की मौत - buried under soil in almora

महिला अपनी दो बेटियों के साथ गांव के पास ही मिट्टी लेने गई थी. महिला सुरंगनुमा टीले के अंदर मिट्टी खोद रही थी तभी बारिश के कारण मिट्टी का टीला अचानक धस गया, जिसमें महिला दब गयी.

etv bharat
घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई महिला की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 11:25 AM IST

अल्मोड़ा: जिले स्याल्दे ब्लॉक के तामाढौन गांव की एक महिला घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने गयी थी. इस दौरान अचानक मिट्टी का टीला ढहने से महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. ग्रामीणों की मदद से महिला को मिट्टी के ढेर से निकालकर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल ले जाते समय महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मिली जानकारी के अनुसार स्याल्दे ब्लॉक के तामाढौन गांव निवासी हेमा देवी पत्नी गोविंद सिंह शनिवार को अपनी दो बेटियों कंचन और खुशबू के साथ गांव के पास ही मिट्टी लेने गई थी. महिला सुरंगनुमा टीले के अंदर मिट्टी खोद रही थी तभी बारिश के कारण मिट्टी का टीला अचानक धस गया, जिसमें महिला दब गयी. मां को मिट्टी के ढेर में दबता देख पास में खड़ी दोनों बेटियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने किसी तरह महिला को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए 108 की मदद से सीएचसी भिकियासैंण ले गए.

ये भी पढ़ें: राज्यमंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

अस्पताल ले जाते वक्त महिला ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद दोनों बेटियां सदमे में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह से स्याल्दे क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के लोग घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदकर लाते हैं. मिट्टी खोदकर वह स्थान सुरंग जैसा बन गया है. इन दिनों लगातार बारिश होने के कारण जमीन में दरारें आयी हुई हैं, जिस कारण यह हादसा हुआ.

अल्मोड़ा: जिले स्याल्दे ब्लॉक के तामाढौन गांव की एक महिला घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने गयी थी. इस दौरान अचानक मिट्टी का टीला ढहने से महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. ग्रामीणों की मदद से महिला को मिट्टी के ढेर से निकालकर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल ले जाते समय महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मिली जानकारी के अनुसार स्याल्दे ब्लॉक के तामाढौन गांव निवासी हेमा देवी पत्नी गोविंद सिंह शनिवार को अपनी दो बेटियों कंचन और खुशबू के साथ गांव के पास ही मिट्टी लेने गई थी. महिला सुरंगनुमा टीले के अंदर मिट्टी खोद रही थी तभी बारिश के कारण मिट्टी का टीला अचानक धस गया, जिसमें महिला दब गयी. मां को मिट्टी के ढेर में दबता देख पास में खड़ी दोनों बेटियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने किसी तरह महिला को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए 108 की मदद से सीएचसी भिकियासैंण ले गए.

ये भी पढ़ें: राज्यमंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

अस्पताल ले जाते वक्त महिला ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद दोनों बेटियां सदमे में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह से स्याल्दे क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के लोग घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदकर लाते हैं. मिट्टी खोदकर वह स्थान सुरंग जैसा बन गया है. इन दिनों लगातार बारिश होने के कारण जमीन में दरारें आयी हुई हैं, जिस कारण यह हादसा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.