ETV Bharat / state

कार चालक को आई झपकी और खड़ी वैन को मारी टक्कर, चपेट में आई महिला

हल्द्वानी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही कार संख्या UP-20dh 1255 के चालक रवि पाल को झपकी आने से कारण ये हादसा हुआ है. इस कारण कार ग्वालाकोट में खड़ी वैन से टकरा गई. टक्कर लगने के कारण वैन पीछे खड़ी महिला सीता भाकुनी से टकरा गई, जिससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं.

कार चालक को आई झपकी और खड़ी वैन को मारी टक्कर.
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 9:39 PM IST

सोमेश्वर: अल्मोड़ा-सोमेश्वर हाइवे पर ग्वालकोट के पास एक कार ने खड़ी वैन में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण वैन पीछे लुढ़क कर एक महिला से टकरा गई, जिससे महिला घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही कार संख्या UP-20dh 1255 के चालक रवि पाल को झपकी आने से कारण ये हादसा हुआ है. इस कारण कार ग्वालाकोट में खड़ी वैन से टकरा गई. टक्कर लगने के कारण वैन पीछे खड़ी महिला सीता भाकुनी से टकरा गई, जिससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में महिला को परिजन ने अल्मोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता ने मुआयना करके कार को कब्जे में ले लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि चालक को झपकी आने के कारण ये घटना हुई है. फिलहाल पुलिस चालक से मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सोमेश्वर: अल्मोड़ा-सोमेश्वर हाइवे पर ग्वालकोट के पास एक कार ने खड़ी वैन में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण वैन पीछे लुढ़क कर एक महिला से टकरा गई, जिससे महिला घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही कार संख्या UP-20dh 1255 के चालक रवि पाल को झपकी आने से कारण ये हादसा हुआ है. इस कारण कार ग्वालाकोट में खड़ी वैन से टकरा गई. टक्कर लगने के कारण वैन पीछे खड़ी महिला सीता भाकुनी से टकरा गई, जिससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में महिला को परिजन ने अल्मोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता ने मुआयना करके कार को कब्जे में ले लिया. साथ ही उन्होंने बताया कि चालक को झपकी आने के कारण ये घटना हुई है. फिलहाल पुलिस चालक से मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Intro:नींद के झोंके में कार सड़क किनारे खड़ी वैन से टकराई। वैन के पीछे लुढ़कने से हैण्ड पम्प से पानी भर रही महिला हुई घायल। चालक और कार पुलिस के कब्जे में। महिला को हायर सेंटर किया रेफर।Body:सोमेश्वर। अल्मोड़ा- सोमेश्वर हाईवे में ग्वालाकोट के पास एक मारुती कार की सड़क किनारे खड़े मारुती वैन से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मारुती वैन के पीछे हैण्ड पम्प में पानी भर रही महिला सीता भाकुनी निवासी ग्वालाकोट को वैन से चोट आ गई। सीता भाकुनी के सिर में अंदरुनी चोट को देखते हुए उपचार के लिए उनके पति बसन्त सिंह भाकुनी हायर सेंटर ले गए हैं। जबकि सोमेश्वर पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही मारुती कार संख्या up-20dh 1255 के चालक रवि पाल को नींद का झोंका आने से कार ग्वालाकोट में खड़ी मारुती वैन से जा टकराई। जोरदार टक्कर के कारण खड़ी वैन भी पीछे को चली गई। वैन के पीछे सड़क किनारे हैण्ड पम्प से सीता पानी भर रही थी जिसे वैन ने टक्कर मारकर नीचे पटक दिया और सीता भाकुनी के सिर में अंदरुनी गम्भीर चोट के कारण वह कुछ समय के लिए बेहोश हो गई। आनन फानन में परिजन उसे निजी वाहन से अल्मोड़ा अस्पताल ले गए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता ने मौका मुआयना करने के बाद कार को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि चालक के अनुसार नींद के झोंके में वाहन अनियंत्रित होने से यह घटना हुई। फ़िलहाल पुलिस चालक से मामले की पड़ताल करने में जुटी है और महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.