ETV Bharat / state

सड़क बंद होने से हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाई प्रसूता, बीच रास्ते में तोड़ा दम - स्वास्थ्य व्यवस्था

उत्तराखंड में एक तरफ मौसम की मार और दूसरी तरफ सिस्टम की लापरवाही. इसी वजह से शुक्रवार को एक महिला ने दम तोड़ दिया. बीते दिनों आई बारिश के बाद बंद हुआ मोटर मार्ग अभीतक नहीं खोला गया है. मार्ग बंद होने की वजह से शुक्रवार को अल्मोड़ा में प्रसूता समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंची और उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

maternity died
महिला की मौत
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 8:39 PM IST

अल्मोड़ाः पहाड़ी क्षेत्रों में बीते दिनों भारी बारिश के कारण आई आपदा का खामियाजा आज भी लोगों को उठाना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा जिले के गल्ली गांव से सामने आया है. यहां सड़क बाधित होने के कारण एक प्रसूता महिला को समय से अस्पताल नहीं पहुचाया जा सका, जिस कारण उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, धौलादेवी ब्लॉक के गल्ली गांव निवासी हीरा देवी (22) पत्नी पूरन सिंह ने घर पर ही एक कन्या को जन्म दिया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन महिला को लेकर हॉस्पिटल के लिए निकले, लेकिन बीते दिनों भारी बारिश से सड़क बाधित होने के कारण वो समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई, जिस कारण प्रसूता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

प्रसूता की मौत के बाद ग्रामीणों ने उठाए सवाल.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में स्कूटी हादसे में युवती की मौत, ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

ग्रामीणों ने बताया कि हीरा देवी की प्रसव पीड़ा के दौरान हॉस्पिटल लाते समय रास्ते में मौत हो गई. गल्ली गांव के प्रधानपति जगत ने बताया कि बीते दिनों अतिवृष्टि के कारण अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे से लगी लिंक रोड डियाराखोली-रोलगल्ली मोटर मार्ग बाधित होने से वाहनों की आवाजाही बंद है. क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के लोगों को इस वजह से परेशानी हो रही है. गांव के उमेद सिंह ने बताया कि गुरुवार को गल्ली निवासी पूरन सिंह की पत्नी हीरा देवी को प्रसव पीड़ा हुई. गांव में ही गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया, उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई.

ये भी पढ़ेंः डॉक्टर की लापरवाही से गई प्रसूता की जान, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

गांव के लोग किसी तरह डोली में उसको लाए, लेकिन आधे रास्ते में दर्द से तड़प-तड़प कर महिला की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग बंद होने से गर्भवती महिला को अस्पताल समय पर नहीं पहुंचा पाए. इस वजह से महिला की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि यदि सड़क मार्ग बंद नहीं होता तो महिला को बचाया जा सकता था. उन्होंने बताया कि कई बार सड़क मार्ग खोलने को लेकर अधिकारियों से कहा गया, लेकिन सड़क नहीं खुल पाई.

अल्मोड़ाः पहाड़ी क्षेत्रों में बीते दिनों भारी बारिश के कारण आई आपदा का खामियाजा आज भी लोगों को उठाना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा जिले के गल्ली गांव से सामने आया है. यहां सड़क बाधित होने के कारण एक प्रसूता महिला को समय से अस्पताल नहीं पहुचाया जा सका, जिस कारण उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, धौलादेवी ब्लॉक के गल्ली गांव निवासी हीरा देवी (22) पत्नी पूरन सिंह ने घर पर ही एक कन्या को जन्म दिया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन महिला को लेकर हॉस्पिटल के लिए निकले, लेकिन बीते दिनों भारी बारिश से सड़क बाधित होने के कारण वो समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई, जिस कारण प्रसूता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

प्रसूता की मौत के बाद ग्रामीणों ने उठाए सवाल.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में स्कूटी हादसे में युवती की मौत, ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

ग्रामीणों ने बताया कि हीरा देवी की प्रसव पीड़ा के दौरान हॉस्पिटल लाते समय रास्ते में मौत हो गई. गल्ली गांव के प्रधानपति जगत ने बताया कि बीते दिनों अतिवृष्टि के कारण अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे से लगी लिंक रोड डियाराखोली-रोलगल्ली मोटर मार्ग बाधित होने से वाहनों की आवाजाही बंद है. क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के लोगों को इस वजह से परेशानी हो रही है. गांव के उमेद सिंह ने बताया कि गुरुवार को गल्ली निवासी पूरन सिंह की पत्नी हीरा देवी को प्रसव पीड़ा हुई. गांव में ही गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया, उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई.

ये भी पढ़ेंः डॉक्टर की लापरवाही से गई प्रसूता की जान, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

गांव के लोग किसी तरह डोली में उसको लाए, लेकिन आधे रास्ते में दर्द से तड़प-तड़प कर महिला की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग बंद होने से गर्भवती महिला को अस्पताल समय पर नहीं पहुंचा पाए. इस वजह से महिला की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि यदि सड़क मार्ग बंद नहीं होता तो महिला को बचाया जा सकता था. उन्होंने बताया कि कई बार सड़क मार्ग खोलने को लेकर अधिकारियों से कहा गया, लेकिन सड़क नहीं खुल पाई.

Last Updated : Oct 29, 2021, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.