अल्मोड़ा: जनपद के ताड़ीखेत ब्लॉक के पिलखोली और पीपलखंड के रहने वाले गर्वित और हर्षित का चयन राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम के लिए हुआ है. दोनों खिलाड़ी अब नेपाल में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. विगत दिनों खेलो इंडिया के तहत दोनों खिलाड़ियों ने रुड़की में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसे देखते हुए दोनों को राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम में शामिल किया गया है.
पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही लेटलतीफी पर कांग्रेस ने साधा निशाना, अंदरूनी कलह को बताया वजह
बता दें कि, खेलो इंडिया के तहत 11 और 12 जनवरी रुड़की में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में कई राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया था. जिसमें उत्तराखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं, प्रदेश की टीम से खेल रहे पिलखोली निवासी गर्वित और उपराड़ी पीपलखंड के हर्षित ने अपना दम दिखाया. दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है.
गर्वित और हर्षित अब नेपाल में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खेलने जा रहे हैं. जिसके लिए लोगों ने दोनों के बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, दोनों के परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है.