ETV Bharat / state

बंद हुआ ग्रामीणों का रास्ता तो MLA ने संभाला मोर्चा, तोड़ा जल निगम के गेट का ताला, विभाग को दी चेतावनी - अल्मोड़ा की ताजा खबरें

Villagers protest against Superintending Engineer in Almora अल्मोड़ा में आली गांव के ग्रामीणों ने जल निगम के अधीक्षण अभियंता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही अधीक्षण अभियंता पर मार्ग बंद करने का आरोप लगाया है. वहीं, उनके विरोध प्रदर्शन का विधायक मनोज तिवारी ने भी समर्थन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 10:47 PM IST

बंद हुआ ग्रामीणों का रास्ता तो MLA ने संभाला मोर्चा

अल्मोड़ा: मुख्यालय से लगे सरकार की आली गांव के ग्रामीणों ने जल निगम के अधीक्षण अभियंता पर उनका मार्ग बंद करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में आज ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक मनोज तिवारी भी ग्रामीणों के समर्थन में मौके पर पहुंचे. विधायक मनोज तिवारी ने जल निगम के गेट पर लगे लगाए गए ताले को पत्थर से तोड़कर रास्ता खोला.

ग्रामीणों ने गेट के बाहर किया विरोध: लोअर माल रोड स्थित सरकारी की आली गांव को जाने वाले मार्ग पर जल निगम के अधीक्षण अभियंता का कार्यालय और कॉलोनी है. ग्रामीणों के अनुसार यही मार्ग ग्रामीणों के आने जाने का है, लेकिन वर्तमान अधीक्षण अभियंता ने गेट पर ताला लगाकर इसको बंद कर दिया है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक मनोज तिवारी भी अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: धामी सरकार पर बरसी कांग्रेस, हल्द्वानी में सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

विधायक ने अधिकारियों को दी चेतावनी: विधायक मनोज तिवारी ने कहा इस कार्यालय के आसपास कई गांव हैं, जिनका एक मात्र रास्ता यही है. कांग्रेस की सरकार के समय यहां से सड़क की स्वीकृति की गई थी. टोकनमनी भी जारी की गई है. इसके बावजूद अधीक्षण अभियंता अपनी मनमानी कर ग्रामीणों के रास्ते को बंद कर रहे हैं. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर रास्ता फिर बंद किया तो इसका विरोध होगा. जिसके बाद रास्ता फिर खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें: गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय के छात्रों ने दिया धरना, छात्र संघ चुनाव कराने की उठाई मांग

बंद हुआ ग्रामीणों का रास्ता तो MLA ने संभाला मोर्चा

अल्मोड़ा: मुख्यालय से लगे सरकार की आली गांव के ग्रामीणों ने जल निगम के अधीक्षण अभियंता पर उनका मार्ग बंद करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में आज ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक मनोज तिवारी भी ग्रामीणों के समर्थन में मौके पर पहुंचे. विधायक मनोज तिवारी ने जल निगम के गेट पर लगे लगाए गए ताले को पत्थर से तोड़कर रास्ता खोला.

ग्रामीणों ने गेट के बाहर किया विरोध: लोअर माल रोड स्थित सरकारी की आली गांव को जाने वाले मार्ग पर जल निगम के अधीक्षण अभियंता का कार्यालय और कॉलोनी है. ग्रामीणों के अनुसार यही मार्ग ग्रामीणों के आने जाने का है, लेकिन वर्तमान अधीक्षण अभियंता ने गेट पर ताला लगाकर इसको बंद कर दिया है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक मनोज तिवारी भी अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: धामी सरकार पर बरसी कांग्रेस, हल्द्वानी में सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

विधायक ने अधिकारियों को दी चेतावनी: विधायक मनोज तिवारी ने कहा इस कार्यालय के आसपास कई गांव हैं, जिनका एक मात्र रास्ता यही है. कांग्रेस की सरकार के समय यहां से सड़क की स्वीकृति की गई थी. टोकनमनी भी जारी की गई है. इसके बावजूद अधीक्षण अभियंता अपनी मनमानी कर ग्रामीणों के रास्ते को बंद कर रहे हैं. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर रास्ता फिर बंद किया तो इसका विरोध होगा. जिसके बाद रास्ता फिर खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें: गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय के छात्रों ने दिया धरना, छात्र संघ चुनाव कराने की उठाई मांग

Last Updated : Sep 29, 2023, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.