अल्मोड़ा: जनपद के शीतलाखेत क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. स्थानीय स्तर पर हो रही शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ हवालबाग और ताड़ीखेत विकासखंड के दर्जन भर गांवों से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और युवाओं ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने कठपुढ़िया में 10 मिनट का सांकेतिक जाम भी लगाया.
बता दें, अल्मोड़ा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं और युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है. शीतलाखेत मे मंगलवार को तिखून पट्टी और कंडारखोवा पट्टी के ग्रामीणों ने जमा होकर पुलिस, प्रशासन और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
शीतालखेत बाजार में स्याहीदेवी, शीतलाखेत, सल्ला रौतेला, नौला, सड़का, बेड़गांव, धामस, खूंट, मटीला, मटीलाधूरा, खरकिया, डोलपोखरा, चम्पा, बडगल रौतेला, देवलीखान, कफलकोट सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
पढ़ें- मसूरी में अचानक सड़क धंसने से कार पलटी, दिल्ली के तीन यात्री घायल
इसके बाद ग्रामीणों ने करीब 10 किलोमीटर दूर कठपुड़िया तक जूलूस निकाला और कठपुड़िया में सांकेतिक जाम भी लगाया. कठपुड़िया में ही ग्रामीणों ने सभा का आयोजन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि शीतलाखेत और स्याही देवी क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से गांव-गांव अवैध शराब बिक्री हो रही है.
अवैध शराब से गांव-घरों में माहौल खराब हो रहा है. साथ ही युवा और छोटे बच्चे भी नशे की लत के शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने शराब व्यापारियों को चेतावनी देते हुए अवैध कारोबार को बंद करने को कहा है.