अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा सहित अन्य जिलों में गर्मी बढ़ने के साथ पेयजल संकट गहरा गया है. पारा चढ़ने के साथ ही लोग मैदान से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में पानी को तरस रहे हैं. पानी की कमी मुसीबत बनी है. भीषण गर्मी के साथ ही अल्मोड़ा सहित कई जिलों में पानी का संकट गहराने लगा है.
इधर अल्मोड़ा में भी गर्मी बढ़ने के साथ शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है और जल संस्थान लोगों को पानी मुहैया कराने में असफल हो गया है. पेयजल की किल्लत से परेशान खत्याड़ी के ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर दी. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव कर जमकर नारेबाजी भी की.
अल्मोड़ा नगर के खत्याड़ी क्षेत्र में लंबे समय से पानी की किल्लत है. रोज-रोज की समस्या से तंग आकर ग्रामीण जुलूस निकालकर जल संस्थान कार्यालय पहुंचे और कार्यालय में तालाबंदी कर दी. मौके पर पहुंचे जल संस्थान के अधिकारियों ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
पढ़ें: सतपाल महाराज के चौबट्टाखाल में हर घर नल, हर घर जल योजना का टैंक टूटा, पानी को तरसे लोग
ग्रामीणों ने कहा कि करीब 6 हजार की आबादी वाले खत्याड़ी क्षेत्र में 4 दिन में एक बार पानी की आपूर्ति हो रही है. साथ ही पानी आने का कोई समय नहीं है. कभी सुबह तो कभी आधी रात को जल संस्थान द्वारा पेयजल वितरण किया जाता है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो वे हाईवे को जाम करने पर मजबूर होंगे.