अल्मोड़ा: भैंसियाछाना विकास खंड के धौलनैली बूथ से मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के बाद पोलिंग पार्टी देर रात अपने गंतव्य की ओर लौट रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी के देर रात वापस आने पर गड़बड़ी की आशंका जताते हुए घंटो तक पोलिंग पार्टी का घेराव किया. मामले की सूचना से एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों को समझा कर पोलिंग पार्टी के सदस्यों को गंतव्य की भेजा गया. वहीं पोलिंग पार्टी के कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत ग्रामीणों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की.
जानकारी के अनुसार, भैंसियाछाना ब्लाक के धौलनैली बूथ से चुनाव प्रक्रिया की दस्तावेजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद करीब 10 बजे पोलिंग पार्टी थाला गांव पहुंची तो वहां करीब 40 ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी को चारों तरफ से घेर लिया. साथ ही ग्रामीण मतदान केंद्र में चुनाव को लेकर गड़बड़ी की आशंका व्यक्त करने लगे. वहीं, मतदान अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन ग्रामीण नहीं मानें और पोलिंग पार्टी के साथ गाली-गलौज करने लगे.
ये भी पढ़े: देहरादून: 1300 से ज्यादा व्यापारियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए क्यों
वहीं, पीठासीन अधिकारी महबूब अहमद ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में काफी देर हो गयी थी. जिसके बाद उनकी पूरी टीम चुनाव संपन्न कराने के बाद वापस लौट रही थी तभी रात को शराब के नशे में धुत्त कुछ लोगों ने उनकी पूरी टीम को घेर लिया और उनसे गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान कुछ कार्मियों के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई भी की.