अल्मोड़ा: उत्तराखंड में आज भी ग्रामीण इलाके मूलभूत सुविधाओं से महरूम है. आलम ये है कि लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है. ताजा मामला द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र के ईड़ा ग्रामसभा का है. जहां लोग लंबे समय से पानी की समस्या से परेशान है. वहीं, कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुई है. ऐसे में ग्रामीण बीते तीन दिनों से पानी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ हैं.
बता दें कि पानी की समस्या से परेशान ईड़ा ग्रामसभा के ग्रामीणों ने पूर्व में भी आंदोलन किया था. तब विभागीय अधिकारियों ने 15 दिन में समस्या का समाधान करने के आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करवाया. वहीं, आश्वासन के बाद भी समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने फिर आमरण अनशन शुरू कर दिया.
पढ़ें: पौड़ी: मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक, 2021 तक घरों तक पानी पहुंचाने का रखा लक्ष्य
बीते दिन दिनों से ग्रामीण पेयजल की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं. इस बीच आमरण अनशन पर बैठे राजेन्द्र सिंह एवं पुष्कर सिंह का स्वास्थ्य में गिरावट आ गई. ऐसे में डॉ. आशीष नौटियाल ने जांच के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए रेफर करने की सिफारिश की. मौके पर पहुंचे उपराजस्व निरीक्षक कमल गुणवंत की उपस्थित में ग्रामीणों के विरोध के बाद भी दोनों अनशनकारियों को सीएचसी द्वाराहाट में भर्ती कराया गया है.