सोमेश्वर: ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी में थानाध्यक्ष ने हिदायत देते हुए कहा कि गांव में बगैर पुलिस सत्यापन के किसी को भी प्रवेश नहीं करने दें तथा अपना आचरण स्वच्छ रख कर गांव की हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी थाने में दें.
चौकीदारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधिकारियों ने उन्हें उनके कर्तव्य से अवगत कराया. गांव में घटित होने वाली समस्त छोटी-बड़ी घटनाओं के संबंध में सूचना थाने में को देने कहा. गांव में चल रहे आपसी विवाद की सूचनाएं भी पुलिस को देने का निर्देश दिया है. साथ ही चौकीदारों को संदिग्ध लोगों एवं बाहरी मजदूरों का पुलिस सत्यापन कर जांच करने का निर्देश दिया है. थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों को सचेत करते हुए कहा कि यदि कोई ग्राम चौकीदार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: एक से नौ मार्च के बीच गैरसैंण में होगा उत्तराखंड का बजट सत्र
सोमेश्वर पुलिस ने 31 लोगों का काटा चालान
सोमेश्वर पुलिस ने विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर 31 लोगों का चालान काटने के साथ उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए 13,600 का जुर्माना भी वसूला है. सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने सोमेश्वर-रानीखेत मोटर मार्ग में कोटलगढ़ के समीप 22 वाहन चालकों के खिलाफ यातायात के नियमों के उल्लंघन पर चालान कर नकद जुर्माना वसूला है. जबकि एक वाहन चालक का चालान न्यायालय को प्रेषित किया गया है.
थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया है कि सोमेश्वर बाजार और ताकुला चौकी के अंतर्गत शराब पीकर उत्पात मचा रहे 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और सार्वजनिक स्थलों में मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत चालान करने के साथ ही नकद जुर्माना भी वसूला है.