अल्मोड़ाः धारी गांव निवासी दंपति ने 27 वर्षीय बेटे को न्याय दिलाने के लिए डीएम से गुहार लगाई है. उन्होंने संबंधित मारपीट के मामले को पटवारी से हस्तांतरित कर रेगुलर पुलिस को दिए जाने की मांग की है. वहीं, डीएम ने पीड़ित दंपति को भरोसा दिलाते हुए तत्काल ये मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने के लिए एसएसपी को पत्र भेज दिया है.
बता दें कि हवालबाग विकासखंड के धारी निवासी किशन चंद्र पांडे एवं उनकी पत्नी ने डीएम को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पुत्र नीरज पांडे पर विपक्षीय गौरव रौतेला निवासी ग्राम चाण एवं धामस तथा दो अन्य व्यक्ति जो इनके साथ आए हुए थे. उनके द्वारा बेटे पर जानलेवा हमला कर उसे मरा समझकर कलमठ में फेंक दिया.
ये भी पढ़ेंःकुंभ के दौरान कोई नहीं उड़ा पाएगा ड्रोन, सुरक्षा को लेकर दीपक रावत ने किया ये काम
उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनका बेटा जीवन मृत्यु के बीच जूझ रहा है. वहीं, उसका इलाज हल्द्वानी के विवेकानंद अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मामले की जांच कर रहे पटवारी ने रसूखदारों के दबाव में आकर आरोपियों के खिलाफ समुचित धारा में मुकदमा दर्ज नहीं किया है.
उन्होंने इस मामले को पटवारी से रेगुलर पुलिस सौंपकर उचित कार्रवाई किए की मांग उठाई है. साथ ही पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, जिलाधिकारी ने अविलंब मामले का संज्ञान पीड़ित दंपति को उपयुक्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने मामले को गंभीरता से देखते हुए मामले की जांच पुलिस से कराने के लिए एएसएसपी पीएन मीणा को निर्देशित कर दिया है.