ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर पुलिस का जनता को संदेश, 'अभी नहीं तो कभी नहीं' - कोरोना न्यूज़

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर है. हालांकि प्रदेश के मैदानी इलाकों में जमातियों के कारण कोरोना पॉजिटिव केस में बढोत्तरी हुई है. अधिकारियों ने ऐसे लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.

uk police
uk police
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 11:44 PM IST

अल्मोड़ा/ श्रीनगर/ काशीपुर: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की लाख विनती के बाद भी कई लोग घरों से बहर निकलना बंद नही कर रहे हैं.

ऐसे में अब पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. साफ़ लफ्जों में लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी क्रम में अल्मोड़ा में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ है. श्रीनगर और काशीपुर में पुलिस अधिकारियों ने लॉकडाउन के अलावा लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने से बचने की अपील की है.

अल्मोड़ा में पुलिस का जनता को संदेश

अल्मोड़ा

लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने अभी तक 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसमें नियम विरुद्ध दुकान खोलने, अफवाह फैलाने एवं बिना अनुमति के शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है. एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि अल्मोड़ा में लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. जगह जगह पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. अल्मोड़ा में 59 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है. 169 के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालान की कार्रवाई हुई है.

श्रीनगर

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने को लेकर पुलिस ने संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक की. बैठक में सभी समुदाय के लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी से सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट से बचने की सलाह दी है.

पढ़े: रामनगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, प्रदेश में 23 पहुंची संक्रमितों की संख्या

उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति की आने की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए. थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बैठक में किसी विशेष धर्म और जाति वर्ग को कोई भी व्यक्ति अपशब्दों का प्रयोग न करने की अपील की है.

सीओ मनोज ठाकुर

काशीपुर

काशीपुर में भी पुलिस और प्रशासन की टीम कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर है. सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि प्रशासन ने दिल्ली के मरकज से लौटे लोगों से सहयोग की अपील भी की थी, लेकिन कई लोग प्रशासन को सहयोग करते दिखाई नहीं दे रहे हैं. यही कारण है कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

मनोज ठाकुर ने दिल्ली के मरकज से लौटे लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सके.

अल्मोड़ा/ श्रीनगर/ काशीपुर: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की लाख विनती के बाद भी कई लोग घरों से बहर निकलना बंद नही कर रहे हैं.

ऐसे में अब पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. साफ़ लफ्जों में लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी क्रम में अल्मोड़ा में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ है. श्रीनगर और काशीपुर में पुलिस अधिकारियों ने लॉकडाउन के अलावा लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने से बचने की अपील की है.

अल्मोड़ा में पुलिस का जनता को संदेश

अल्मोड़ा

लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने अभी तक 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसमें नियम विरुद्ध दुकान खोलने, अफवाह फैलाने एवं बिना अनुमति के शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है. एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि अल्मोड़ा में लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. जगह जगह पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. अल्मोड़ा में 59 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है. 169 के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालान की कार्रवाई हुई है.

श्रीनगर

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने को लेकर पुलिस ने संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक की. बैठक में सभी समुदाय के लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी से सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट से बचने की सलाह दी है.

पढ़े: रामनगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, प्रदेश में 23 पहुंची संक्रमितों की संख्या

उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति की आने की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए. थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बैठक में किसी विशेष धर्म और जाति वर्ग को कोई भी व्यक्ति अपशब्दों का प्रयोग न करने की अपील की है.

सीओ मनोज ठाकुर

काशीपुर

काशीपुर में भी पुलिस और प्रशासन की टीम कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर है. सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि प्रशासन ने दिल्ली के मरकज से लौटे लोगों से सहयोग की अपील भी की थी, लेकिन कई लोग प्रशासन को सहयोग करते दिखाई नहीं दे रहे हैं. यही कारण है कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

मनोज ठाकुर ने दिल्ली के मरकज से लौटे लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सके.

Last Updated : Apr 5, 2020, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.