ETV Bharat / state

रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर उपपा ने मनाया काला दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - Muzaffarnagar Rampur Tiraha incident anniversary

Muzaffarnagar Rampur Tiraha incident anniversary आज मुजफ्फरनगर रामपुर तिराह कांड की बरसी है. इस मौके पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अल्मोड़ा में काला दिवस मनाया. इस दौरान जनगीतों के माध्यम से राज्यआंदोलनकारियों को याद किया गया.

Etv Bharat
रामपुर तिराह कांड की बरसी पर उपपा ने मनाया काला दिवस
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 7:33 PM IST

रामपुर तिराह कांड की बरसी पर उपपा ने मनाया काला दिवस

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मुजफ्फरनगर कांड के आरोपियों को अभी तक सजा नहीं दिए जाने पर आक्रोश जताया. वहीं गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर सोमवार को काला दिवस मना आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. इस दौरान रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

2 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा कांड की 29वीं बरसी है. 2 अक्टूबर 1994 को राज्य आंदोलनकारियों पर रामपुर तिराहे में गोलियां बरसाई गई थी. इस गोली कांड में राज्य के 6 राज्य आंदोलनकारी शहीद हुए थे. इसी के विरोध में सोमवार को अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से काला दिवस मनाया. गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास उपपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने गोली कांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी दो के नारे लगाए.

Rampur Tiraha incident
उपपा ने मनाया काला दिवस

पढे़ं- उत्तराखंड के निहत्थे राज्य आंदोलनकारियों पर गांधी जयंती के दिन बरसाई गई थी गोलियां, आज तक नहीं मिला इंसाफ!

इस दौरान हुई सभा में भाजपा और कांग्रेस पार्टियों को भी आड़े हाथों लेते हुए खरी खरी सुनाई. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. अनेक जनगीत भी गाए गए. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा मुजफ्फरनगर कांड के पीड़ितों को राज्य बनने के 23 सालों में न्याय नहीं मिला. आंदोलनकारियों को न्याय न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा बारी-बारी से उत्तराखंड में राज करने वाली भाजपा व कांग्रेस पार्टियों की सरकारें आज तक दोषियों को दंडित नहीं कर पाई. उन्होंने कहा उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी पिछले 29 सालों से इस लड़ाई को लड़ रही है. जब तक गोली कांड के खलनायकों को सजा नहीं दी जाती पार्टी लगातार यह संघर्ष जारी रखेगी.

रामपुर तिराह कांड की बरसी पर उपपा ने मनाया काला दिवस

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मुजफ्फरनगर कांड के आरोपियों को अभी तक सजा नहीं दिए जाने पर आक्रोश जताया. वहीं गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर सोमवार को काला दिवस मना आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. इस दौरान रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

2 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा कांड की 29वीं बरसी है. 2 अक्टूबर 1994 को राज्य आंदोलनकारियों पर रामपुर तिराहे में गोलियां बरसाई गई थी. इस गोली कांड में राज्य के 6 राज्य आंदोलनकारी शहीद हुए थे. इसी के विरोध में सोमवार को अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से काला दिवस मनाया. गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास उपपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने गोली कांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी दो के नारे लगाए.

Rampur Tiraha incident
उपपा ने मनाया काला दिवस

पढे़ं- उत्तराखंड के निहत्थे राज्य आंदोलनकारियों पर गांधी जयंती के दिन बरसाई गई थी गोलियां, आज तक नहीं मिला इंसाफ!

इस दौरान हुई सभा में भाजपा और कांग्रेस पार्टियों को भी आड़े हाथों लेते हुए खरी खरी सुनाई. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. अनेक जनगीत भी गाए गए. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा मुजफ्फरनगर कांड के पीड़ितों को राज्य बनने के 23 सालों में न्याय नहीं मिला. आंदोलनकारियों को न्याय न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा बारी-बारी से उत्तराखंड में राज करने वाली भाजपा व कांग्रेस पार्टियों की सरकारें आज तक दोषियों को दंडित नहीं कर पाई. उन्होंने कहा उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी पिछले 29 सालों से इस लड़ाई को लड़ रही है. जब तक गोली कांड के खलनायकों को सजा नहीं दी जाती पार्टी लगातार यह संघर्ष जारी रखेगी.

Last Updated : Oct 2, 2023, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.