अल्मोड़ा: देशभर में कोरोना महामारी को हराने के लिए लॉकडाउन जारी है. इस वक्त लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में कैद हैं. वहीं, अल्मोड़ा जिले में एक किसान ने धनिया का उत्पादन कर रिकॉर्ड बना दिया है. ये धनिया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल हो गया है.
अल्मोड़ा के विकास खंड ताड़ीखेत के विल्लेख गांव में प्रगतिशील किसान गोपाल उप्रेती अपने सेब उद्यान में धनिया, लहसुन और केल (सलाद पत्ता) का उत्पादन करते हैं. उद्यान विभाग के निरीक्षण में पता चला कि गोपाल उप्रेती के खेत में धनिया के पौधों की ऊंचाई 6 फीट 1 इंच तक पहुंच गयी है.
पढ़ें: अल्मोड़ा: सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी
किसान गोपाल उप्रेती ने अपने धनिये को लेकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में आवेदन किया था. क्योंकि इसके पहले धनिये की लंबाई का रिकॉर्ड 5 फीट 11 इंच था, जिसके बाद अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका धनिया दर्ज हो चुका है. गोपाल उप्रेती ने बताया कि उद्यान में जैविक तरीके से फलों, सब्जियों, मसालों और सलाद पत्ता (केल) की खेती से की जा रही है.
मूल रूप से रानीखेत के सुदूर बिल्लेख गांव के निवासी गोपाल उप्रेती लॉकडाउन के चलते दिल्ली से अपने घर लौट आए हैं. गोपाल उप्रेती दिल्ली में प्रापर्टी का कारोबार करते हैं. गोपाल ने 2016 में 'मिशन एप्पल' के तहत करीब 70 नाली क्षेत्रफल में सेब का बगीचा विकसित किया था, जो की उत्तराखंड के लिए मॉडल बना हुआ है.
गोपाल उप्रेती ने बताया कि मल्टीपल इंटरक्रॉप के तहत उन्होंने बागान में सेब के पेड़ों के बीच फरवरी में धनिया, लहसुन, पालक आदि की जैविक खेती भी शुरू की है. जिसके बाद धनिये की शानदार पौध तैयार हो गयी है. वहीं, मौसमी सब्जियों के उत्पादन के लिए बीज, जैविक खाद और खेतों को तैयार कर रहे हैं.