अल्मोड़ा: लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद अब प्रदेश कांग्रेस आगामी चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. जिसके लिए कांग्रेस के शीर्ष नेता कुमाऊं जिलों के भ्रमण कर हैं. जिसका उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरना बताया जा रहा है.
आज कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, उपनेता करन महारा समेत कई नेता अल्मोड़ा पहुंचे. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.
पढ़ेंः दरोगा की डेयरी बनी लोगों के लिए जी का जंजाल, तहसीलदार से लगाई गुहार
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस का लक्ष्य अभी पिथौरागढ़ उपचुनाव, बाजपुर और श्रीनगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव है. जिसके लिए हर जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनमें नया जोश भरा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इन दिनों कांग्रेस प्रदेश के शीर्ष नेता कुमाऊं जिलों के भ्रमण पर हैं. प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि आज की स्थिति में कांग्रेस एकजुट है.