अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अपना 12वां स्थापना दिवस मनाया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा गांधी पार्क में एकत्र होकर सभा का आयोजन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जन गीत गाये और पार्टी समर्थन में अपने विचार रखे. साथ ही कांग्रेस और बीजेपी पार्टी पर जमकर हल्ला बोला. भारी संख्या में जमा हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा बाजार में जुलूस निकाल कर स्थानीय लोगों से समर्थन की मांग की.
बता दें कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने धूमधाम से पार्टी का 12वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि 12 सालों से उपपा जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करती आई है. प्रदेश में ऐसी कोई भी राजनैतिक दल नहीं है, जिसने हमारी तरह जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया है. इसलिए पार्टी ने संकल्प लिया है कि उत्तराखंड को माफिया मुक्त बनाने के साथ ही प्राकृतिक संसाधनों की लूट करने वाले भ्रष्ट तंत्र नौकरशाहों को सबक सिखाया जाएगा.
पढ़ेंः नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार
वहीं, पीसी तिवारी ने बताया कि राज्य बने 20 वर्ष से अधिक हो गए हैं लेकिन आमजन मानस अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, पलायन जैसे गंम्भीर मुद्दों पर प्रदेश की भाजपा कांग्रेस की सरकारें पूर्णतः विफल रही. प्रदेश की दोनों राष्ट्रीय पार्टियों में दलबदल का खेल खुलेआम चल रहा है. जिससे प्रदेश में राजनीति न्यूनतम स्तर तक गिर चुकी है.