अल्मोड़ा: लंबे समय से सेना भर्ती रैली का आयोजन नहीं होने और दो साल पहले हुई भर्ती की लिखित परीक्षा न कराए जाने से नाराज युवाओं ने हुंकार रैला निकाली. पहले बेरोजगार युवाओं ने गांधी पार्क में जमा होकर जमकर प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की. इसके बाद मिलन चौक-कचहरी बाजार होते हुए जूलूस निकाला.
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि पूर्व में सरकार साल में दो बार सेना भर्ती रैली का आयोजन करती थी. लेकिन कोरोना काल के बाद सेना की भर्ती नहीं हो रही है. बेरोजगार युवाओं का कहना है कि 2 साल पहले सेना की भर्ती हुई थी, शारीरिक परीक्षा के बाद उसकी लिखित परीक्षा आज तक नहीं हो पाई है.
पढ़ें: AIIMS रोड से नगर निगम और पुलिस ने मिलकर हटाया अतिक्रमण, जाम से मिलेगी मुक्ति
युवाओं ने कहा कि दो साल से सेना में भर्ती नहीं होने से युवाओं में हताशा है. सरकार यह जवाब दे कि सेना में भर्ती होने की चाहत रखने वाले युवा आखिर भर्ती के लिए कब तक इंतजार करेंगे. उन्होंने कहा कि पहाड़ का युवा हाईस्कूल पास करने के बाद से ही सेना में भर्ती की तैयारी करता है. लेकिन, लंबे समय से सेना की भर्ती ना निकल पाने से युवा अवसाद में हैं.