अल्मोड़ा: सरकार नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए कड़े कानून बना चुकी है, लेकिन नशे का धंधा करने वालों के हौसले अभी भी बुलंद हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के लोधिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान सामने आया है.
यह भी पढ़ें: नवविवाहिता को आग लगाने के आरोप में जेठ गिरफ्तार, परिवार के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
दरअसल, रविवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्त में लिया है. यह अभियुक्त एक लाख 30 हजार की कुल 13 ग्राम की स्मैक लेकर जिले में अन्य युवकों को सप्लाई करने आए थे.
बता दें कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गए दो अभियुक्तों में से एक के खिलाफ इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: लम्बगांव नपं का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, सुलभ शौचालय को लेकर लगाई फटकार
जानकारी के अनुसार एक अभियुक्त के पिता रिटायर्ड शिक्षक हैं. जबकि दूसरा अभियुक्त छात्र संगठन से जुड़ा हुआ है. दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि किच्छा का एक युवक स्मैक हल्द्वानी लाकर बेचता है. वह उससे स्मैक खरीद कर अल्मोड़ा में अन्य युवाओं को सप्लाई करते हैं. निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि किच्छा से हल्द्वानी तक स्मैक की सल्पाई करने वाले तस्करों की तलाश जारी है.