ETV Bharat / state

पहाड़ों में जानलेवा साहिब हो रही अंगीठी, गैस की चपेट में आए दो सुरक्षाकर्मी

महिंद्रा एंड महिंद्रा क्लब में बीती रात अंगीठी में आग सेंकते समय दो सुरक्षा गार्ड बेहोश हो गए. दोनों की स्थिति गंभीर है.

लकड़ी की अंगीठी से गैस रिसाव सोमेश्वर, gas leakage news someshwar
आग की अंगीठी से दो सुरक्षाकर्मी बेहोश .
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 3:32 PM IST

सोमेश्वर: कोतवाली के ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत महिंद्रा एंड महिंद्रा क्लब बसोली में लकड़ी की अंगीठी से आग सेंकना दो सुरक्षाकर्मियों को भारी पड़ गया. आग सेंकते समय दो सुरक्षा गार्ड अंगीठी से निकलने वाली गैस से बेहोश हो गए .

आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला पहुंचाया गया, जहां दोनों बेहोश कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार दिया गया. उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जगदीश सिंह को तो कुछ होश आया लेकिन वीरेंद्र सिंह को होश नहीं आया है.

यह भी पढ़ें-डोईवाला: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जनता को समर्पित किया आधुनिक शौचालय, सीएम ने की सराहना

बता दें कि बसोली स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा क्लब में डोटियाल गांव, पोस्ट ताकुला के 35 वर्षीय सुरक्षाकर्मी जगदीश सिंह व बागेश्वर जिले के जोशी गांव के 43 वर्षीय वीरेंद्र सिंह रात में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी दे रहे थे. रात्रि में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए दोनों सुरक्षा गार्ड कमरे में लकड़ी की अंगीठी जलाकर आग सेंक रहे थे और कमरे के दरवाजे बंद थे.

आग की अंगीठी से दो सुरक्षाकर्मी बेहोश .

यह भी पढ़ें-कान्वेंट स्कूल से की पढ़ाई, एक बना इंजीनियर दूसरा खिलाड़ी और करने लगे चोरी

सुबह लगभग 7:00 बजे क्लब के कर्मचारियों द्वारा दोनों सुरक्षा गार्डों को चाय देने के लिए आवाज दी गयी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा खोलकर देखा गया, तो दोनों बेहोश अवस्था में पाए गए. फिलहाल उनका इलाज जारी है.

डॉक्टरों ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि शीतकाल में जब भी लकड़ी की अंगीठी में बाज, चीड़ और देवदार जैसी लकड़ियों की आग जलाएं तो कमरे के दरवाजे और खिड़कियों को खुला रखें ताकि गैस बाहर निकल जाए और जीवन सुरक्षित रहे.

सोमेश्वर: कोतवाली के ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत महिंद्रा एंड महिंद्रा क्लब बसोली में लकड़ी की अंगीठी से आग सेंकना दो सुरक्षाकर्मियों को भारी पड़ गया. आग सेंकते समय दो सुरक्षा गार्ड अंगीठी से निकलने वाली गैस से बेहोश हो गए .

आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला पहुंचाया गया, जहां दोनों बेहोश कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार दिया गया. उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जगदीश सिंह को तो कुछ होश आया लेकिन वीरेंद्र सिंह को होश नहीं आया है.

यह भी पढ़ें-डोईवाला: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जनता को समर्पित किया आधुनिक शौचालय, सीएम ने की सराहना

बता दें कि बसोली स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा क्लब में डोटियाल गांव, पोस्ट ताकुला के 35 वर्षीय सुरक्षाकर्मी जगदीश सिंह व बागेश्वर जिले के जोशी गांव के 43 वर्षीय वीरेंद्र सिंह रात में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी दे रहे थे. रात्रि में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए दोनों सुरक्षा गार्ड कमरे में लकड़ी की अंगीठी जलाकर आग सेंक रहे थे और कमरे के दरवाजे बंद थे.

आग की अंगीठी से दो सुरक्षाकर्मी बेहोश .

यह भी पढ़ें-कान्वेंट स्कूल से की पढ़ाई, एक बना इंजीनियर दूसरा खिलाड़ी और करने लगे चोरी

सुबह लगभग 7:00 बजे क्लब के कर्मचारियों द्वारा दोनों सुरक्षा गार्डों को चाय देने के लिए आवाज दी गयी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा खोलकर देखा गया, तो दोनों बेहोश अवस्था में पाए गए. फिलहाल उनका इलाज जारी है.

डॉक्टरों ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि शीतकाल में जब भी लकड़ी की अंगीठी में बाज, चीड़ और देवदार जैसी लकड़ियों की आग जलाएं तो कमरे के दरवाजे और खिड़कियों को खुला रखें ताकि गैस बाहर निकल जाए और जीवन सुरक्षित रहे.

Intro:सोमेश्वर कोतवाली के ताकुला पुलिस चौकी अंतर्गत महेंद्रा एंड महेंद्रा क्लब बसोली में लकड़ी की अंगीठी से आग सेंकना दो सुरक्षा कर्मियों को भारी पड़ गया। बन्द दरवाजे और खिड़कियों के कारण हुई इस घटना में घायल एक सुरक्षा कर्मी अब भी बेहोशी की हालत में है। दोनों को पीएचसी ताकुला में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।Body:सोमेश्वर। ताकुला विकासखंड के बसोली में स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा क्लब में बीती रात्रि लकड़ी की अंगीठी में आग सेंकते समय दो सुरक्षा गार्ड गैस लगने से बेहोश हो गए। जिन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला पहुंचाया गया जहां दोनों बेहोश कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार दिया गया और उनकी स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया दोनों कर्मचारियों को पिछली रात्रि कब गैस लगी यह पता नहीं चल सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसोली स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा क्लब में सुरक्षाकर्मी जगदीश सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम डोटियाल गांव पोस्ट ताकुला और वीरेंद्र सिंह उम्र 43 वर्ष ग्राम जोशी गांव जिला बागेश्वर अन्य दिनों की भांति रात्रि में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी दे रहे थे। रात्रि में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए दोनों सुरक्षा गार्ड कमरे में लकड़ी की अंगीठी जलाकर आग सेंक रहे थे और कमरे के दरवाजे बंद थे। सुबह लगभग 7:00 बजे क्लब के कर्मचारी द्वारा दोनों सुरक्षा गार्डों को चाय देने के लिए आवाज दी गयी। लेकिन कोई जवाब नही मिलने पर दरवाजा खोलकर देखा तो दोनों बेहोश अवस्था में पाए गए।
आनन-फानन में क्लब के अन्य कर्मचारी दोनों मूर्छित पड़े सुरक्षा गार्डों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला ले गए। जहां डॉक्टर एनसी जोशी ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के तौर पर ड्रिप चढ़ाने के अलावा उन्हें उल्टी करवाई गई और ऑक्सीजन दी गई। जगदीश सिंह तो कुछ होश में आ गया लेकिन वीरेंद्र सिंह को अधिक गैस लगने के चलते होश नहीं आया था। अस्पताल प्रशासन ने दोनों को गंभीर हालत देखते हुए अल्मोड़ा हायर सेंटर रेफर कर दिया और डॉ जोशी ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को लकड़ी के अंगीठी से निकली गैस लगने से स्थिति खराब है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि शीतकाल में जब भी लकड़ी की अंगीठी में बाज़ चीड़ और देवदार जैसी लकड़ियों की आग सेकें तो कमरे के दरवाजे और खिड़कियों को खुला रखें ताकि गैस बाहर निकल जाए और जीवन सुरक्षित बच सके।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.