अल्मोड़ा: कालीमठ के पास रविवार शाम को ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने खाई से निकालकर अल्मोड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें- पिरान कलियर में इंसानियत शर्मसार, नाबालिग से दुष्कर्म
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा-बागेश्वर मार्ग में कालीमठ एनटीडी से तीन किलोमीटर आगे एक ऑल्टो कार अचानक असंतुलित होकर लगभग 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस टीम ने खाई में गिरे कार सवार 62 वर्षीय सैमल सिंह और उनकी रिश्तेदार रजनी देवी को घायल अवस्था में वहां से निकाला. पुलिस ने दोनों घायलों को 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.