ETV Bharat / state

पहाड़ में आंधी-तूफान का कहर, मलबे की चपेट में आई JCB, ड्राइवर समेत दो लोग दबे, पेड़ गिरने से कौसानी हाईवे जाम

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 9:38 PM IST

उत्तराखंड में मौसम के पलटी मारते ही लोगों की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है. प्रदेश में कई जगहों पर पहाड़ों से मलबा और पेड़ गिरने के कारण हाईवे जाम हो गया. मौसम विभाग ने कल भी प्रदेश में आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गैरसैंण/अल्मोड़ा/देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार 13 जून को आए आंधी-तूफान ने पहाड़ में जमकर तबाई मचाई है. एक तरफ जहां अल्मोड़ा जिले में शाम को तेज बरसात और आंधी में विशालकाय पेड़ गिरने से सोमेश्वर-कौसानी हाईवे बंद हो गया तो वहीं चमोली जिले के गैरसैंण में मलबे की चपेट में जेसीबी आ गई. जेसीबी के ड्राइवर समेत दो मलबे के नीचे दब गए, जिनका रेस्क्यू करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.

दो लोग मबले में दबे: जेसीबी के मलबे में दबने का मामला चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक शाम को आदिबदरी तहसील क्षेत्र में बेड़ी तल्ली मोटर मार्ग पर अचानक जेसीबी के ऊपर मलबा गिर गया, जिसके नीचे जेसीबी का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति आ गया. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को मलबे से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दिल्ली के यात्रियों से घोड़ा-खच्चर संचालकों ने की मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्त

अल्मोड़ा में आंधी-तूफान का कहर: 13 जून शाम को आंधी-तूफान में सोमेश्वर कौसानी हाईवे पर विशालकाय पेड़ गिर गया. इस दौरान सड़क किनारे खड़ा ट्रैवलर वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ गिरने से हाईवे पर लंबा जाम लगा गया. वाहन चालक और स्थानीय लोग पेड़ को काटने में जुटे हुए हैं. बीच सड़क में पेड़ गिरने से कौसानी, गरुड़, ग्वालदम, बागेश्वर, सोमेश्वर, रानीखेत, अल्मोड़ा और हल्द्वानी जाने वाले लोग बीच रास्ते में फंसे हुए है.

Gairsain
ड़ गिरने से कौसानी हाईवे जाम

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: वहीं, मौसम विभाग की माने तो 14 जून को प्रदेश के कई इलाकों में रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिलेगी. साथ ही मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं पर तेज हवाओं के साथ स्ट्रांग सरफेस विंड (तेज सतही हवा) भी देखने को मिलेगी. ऐसे में पेड़ गिरने या कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है. साथ ही कई जगहों पर बादल गरजने के साथ ही आंधी तूफान और बिजली चमकने की भी आशंका है.

गैरसैंण/अल्मोड़ा/देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार 13 जून को आए आंधी-तूफान ने पहाड़ में जमकर तबाई मचाई है. एक तरफ जहां अल्मोड़ा जिले में शाम को तेज बरसात और आंधी में विशालकाय पेड़ गिरने से सोमेश्वर-कौसानी हाईवे बंद हो गया तो वहीं चमोली जिले के गैरसैंण में मलबे की चपेट में जेसीबी आ गई. जेसीबी के ड्राइवर समेत दो मलबे के नीचे दब गए, जिनका रेस्क्यू करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.

दो लोग मबले में दबे: जेसीबी के मलबे में दबने का मामला चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक शाम को आदिबदरी तहसील क्षेत्र में बेड़ी तल्ली मोटर मार्ग पर अचानक जेसीबी के ऊपर मलबा गिर गया, जिसके नीचे जेसीबी का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति आ गया. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को मलबे से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दिल्ली के यात्रियों से घोड़ा-खच्चर संचालकों ने की मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्त

अल्मोड़ा में आंधी-तूफान का कहर: 13 जून शाम को आंधी-तूफान में सोमेश्वर कौसानी हाईवे पर विशालकाय पेड़ गिर गया. इस दौरान सड़क किनारे खड़ा ट्रैवलर वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ गिरने से हाईवे पर लंबा जाम लगा गया. वाहन चालक और स्थानीय लोग पेड़ को काटने में जुटे हुए हैं. बीच सड़क में पेड़ गिरने से कौसानी, गरुड़, ग्वालदम, बागेश्वर, सोमेश्वर, रानीखेत, अल्मोड़ा और हल्द्वानी जाने वाले लोग बीच रास्ते में फंसे हुए है.

Gairsain
ड़ गिरने से कौसानी हाईवे जाम

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: वहीं, मौसम विभाग की माने तो 14 जून को प्रदेश के कई इलाकों में रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिलेगी. साथ ही मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं पर तेज हवाओं के साथ स्ट्रांग सरफेस विंड (तेज सतही हवा) भी देखने को मिलेगी. ऐसे में पेड़ गिरने या कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है. साथ ही कई जगहों पर बादल गरजने के साथ ही आंधी तूफान और बिजली चमकने की भी आशंका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.