अल्मोड़ा:लाॅक डाउन के बाद कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रशासन काफी सख्त और मुसतैद दिखा. विदेश से अल्मोड़ा लौटे तीन लोगों को खांसी और जुकाम की शिकायत के बाद उन्हें अल्मोड़ा के बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड भर्ती किया गया था. राहत की बात यह है कि इन तीन लोगों में से 2 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि, तीसरे व्यक्ति की रिपोर्ट आने में अभी देर है.
बता दें कि अल्मोड़ा में विगत चार दिनों के अंदर विभिन्न देशों से 15 लोग पहुंचे हैं. जिला प्रशासन ने इन सभी को क्वॉरेंटाइन किया है. साथ ही सब पर नजर भी बनाए हुए हैं. वहीं, लॉकडाउन के तीसरे दिन सुबह के 7 से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रही. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद कराया. साथ ही 10 बजे के बाद सड़कों पर पुलिस ने पहरा दिया और इस दौरान आवाजाही कर रहे लोगों से पूछताछ की. जिसमें बिना वजह घूम रहें लोगों को पुलिस ने वापस भेज दिया.
यह भी पढ़ें- 72 घंटे में बना दिया 250 बेड का अस्पताल, सभी सुविधाओं से है लैस
वहीं, आवश्यक कार्यों के लिए आवाजाही करने वाले वाहनों के लिए जिला आपदा केन्द्र में यातायात के लिए डाक्यूमेंट देकर परमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है. लेकिन, आपदा केन्द्र में परमिशन के दौरान भारी लापरवाही देखी गयी. यहां पर लोग भीड़ लगाकर खड़े रहे और उन्होंने सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं की.