अल्मोड़ा: जिले के दन्या क्षेत्र के आरा-सलपड़ गांव में एक लड़की के साथ पाये गये युवक के साथ हुई सामूहिक मारपीट और मौते के प्रकरण में एसओजी एवं पुलिस टीम ने लड़की के पिता और ग्राम प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक कुल 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
इस मामले में थाना दन्या में मृतक युवक के भाई ने मुकदमा दर्ज करवाया था. उन्होंने सलपड़ गांव में अपने भाई भुवन चन्द्र के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट कर गम्भीर चोट पहुंचाने और उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में शिवदत्त, हरीश पाण्डे, हरीश पाण्डे, लड़की समेत 8 से 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.
मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिस पर आज दन्या पुलिस ने 2 और लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पढ़ें- गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग
बता दें कि बीते दिनों दन्या के आरा सलपड़ गांव में एक युवक अपने 2 दोस्तों के साथ लड़की से मिलने आया था. वह लड़की के साथ ग्रामीणों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया, जबकि उसके 2 दोस्त सड़क पर पहरेदारी में लगे थे. सलपड़ के ग्रामीणों की उनपर नजर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने 2 युवकों को दबोच लिया. जबकि एक फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ मे लेते हुए दोनों युवकों की जमकर पिटाई की. ग्रामीणों ने 2 युवकों को अधमरा कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद ! मिन्नत का भी असर नहीं
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत हो गयी थी. युवक की मौत के बाद जमकर विरोध देखने को मिल रहा है. पुलिस भी इस मामले में सतर्क नजर आ रही है. अभी तक पुलिस इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.