अल्मोड़ा: रानीखेत में मकान निर्माण के दौरान पहाड़ी के कटान के समय अचानक हुए हादसे में मलबे में दबने से 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, इस घटना में एक मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गये हैं. घटना बीती मंगलवार की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रानीखेत के बूबूधाम मंदिर के पास भवन निर्माण का कार्य चल रहा था. मंगलवार देर शाम कुछ मजदूर पहाड़ी के कटान में लगे हुए थे. इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा मजूदरों के ऊपर गिर गया.
पढ़ें: बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की कर रहा था कोशिश, लोगों ने जमकर की धुनाई
जिसमें बिहार निवासी 3 मजदूर प्रेम चौधरी( 38), वीरान चौधरी(27) और संतोष (20) मलबे की जद में आ गये. साथी मजदूरों ने किसी तरह मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला. लेकिन तब तक प्रेम चौधरी और वीरान चौधरी की मौत हो गई थी. वहीं, घायल संतोष को गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. फिलहाल, घायल की हालत ठीक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार महाकुंभ के लिए छोड़ा जाएगा टिहरी झील से पानी, तैयारियां पूरी
घटना की सूचना के बाद रानीखेत कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके से घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि उक्त भवन का निर्माण कार्य बूबूधाम मंदिर के पास हो रहा था. निर्माण कार्य ठेकेदार प्रदीप शाह द्वारा करवाया जा रहा था. निर्माण स्थल पर लगभग 20 श्रमिक कार्य कर रहे थे.