हल्द्वानी/काशीपुर/अल्मोड़ा: हल्द्वानी के लोगों के लिए अच्छी खबर है. मोती नगर इलाके में स्वास्थ्य विभाग प्रशिक्षण केंद्र की जमीन पर सरकार 200 बेड का नया हॉस्पिटल खोलने जा रही है. इसके अलावा हल्द्वानी के महिला हॉस्पिटल में 50 बेड का अतिरिक्त हॉस्पिटल तैयार किया जाएगा. जिसमें मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ विंग बनेगा.
प्रभारी सचिव स्वास्थ्य विभाग पंकज पांडे ने बताया कि हल्द्वानी में 200 बेड का नया हॉस्पिटल बनाया जाएगा. औपचारिकताएं पूरी होते ही जल्द ही हॉस्पिटल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. बेस अस्पताल पर मरीजों का काफी दबाव है. उसी को देखते हुए ये नया हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. इसके अलावा महिला अस्पताल में 50 बेड का अतिरिक्त हॉस्पिटल तैयार किया जाएगा. सभी योजना प्रस्तावित है. बजट मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें- ऐतिहासिक मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग
काशीपुर में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन
कोरोना वॉरियर्स के रूप में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए निजी अस्पतालों के सहयोग नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया है. इस नि:शुल्क जांच शिविर का शुभारंभ समाज सेवी दीपक बाली और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने संयुक्त रूप से किया.
आयुष कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना
आयुष मंत्रालय भारत सरकार और आयुष विभाग उत्तराखंड ने अल्मोड़ा जिले में आयुष कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. आयुष कोविड हेल्प डेस्क पर कोई भी मरीज फोन करके किसी भी तरह की सहायता ले सकता है. हेल्प डेस्क पर बैठे डॉक्टर कोरोना मरीज की परेशानियों का निस्तारण करेंगे. इसके अलावा कोरोना वॉरियर्स को आयुष किट भी दी जाएगी. आयुष किट कोरोना काल में इम्युनिटी बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो रही है.
अल्मोड़ा में कोविड आयुष डेस्क की स्थापना जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में की गई है. जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी कृष्ण सिंह नपलच्याल ने बताया कि इस डेस्क के माध्यम से कोरोना संक्रमित हो चुके लोगों से संवाद किया जाएगा और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. यह आयुष डेस्क जिले में 15 सौ से ज्यादा कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से संवाद स्थापित करेगा.