अल्मोड़ाः पुलिस नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसके बावजूद भी नशे के कारोबार पर लगाम नहीं लगा पा रही है. इसी कड़ी में एसओजी और लमगड़ा पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से करीब डेढ़ किलो चरस बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि एक तस्कर क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है.
जानकारी के मुताबिक, लमगड़ा पुलिस को मुखबिर से चरस तस्करी की एक सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने विष्णु मंदिर मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया. जहां पर दो चरस तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मौके पर आरोपियों की तलाश लेने पर 1 किलो 406 ग्राम बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. जबकि, आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: स्टोन क्रशरों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, अनियमितता मिलने पर होगी कार्रवाई
सीओ वीर सिंह ने बताया कि एक आरोपी का नाम नारायण लाल और दूसरे का नाम खजान चंद्र है. दोनों नैनीताल के रहने वाले हैं. जिसमें खजान चंद्र नैनीताल के सैलालेख में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है. दोनों के पास से बरामद चरस की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है.