सोमेश्वर: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाजार के कूड़े का निस्तारण और पल्यूड़ा-सोमेश्वर पेयजल योजना को सुचारू करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ऐसे में तहसील प्रशासन ने प्रतिनिधि मंडल को कूड़ा निस्तारण के लिये भूमि की सर्वे कर इस समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है.
बता दें कि मुख्य बाजार का कूड़ा निस्तारण और बंद पड़ी पल्यूड़ा हटयूडा पेयजल योजना को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक शिष्टमंडल एसडीएम सीमा विश्व कर्मा से मिला. इस मौके पर व्यापारियों ने मुख्य बाजार में कूड़ा निस्तारण के लिए प्रशासन से जगह चिन्हित करने की मांग की.
यह भी पढ़ें-पेयजल के पूर्व एमडी भजन सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू
साथ ही व्यापारियों ने मुख्य बाजार की पल्यूड़ा हटयूडा पेयजल आपूर्ति 4 माह से ठप होने पर जल संस्थान विभाग के अधिकारियों की अनदेखी पर रोष व्यक्त कर शिकायती पत्र दिया और जल्द ही पेयजल आपूर्ति कराने की मांग भी की. इसके बाद उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार निशा रानी, कानूनगो गणेश सिंह अधिकारी, उपनिरीक्षक रविमोहन विष्ट, दीवान नाथ गोस्वामी, आनन्द राम ने कूड़ा निस्तारण के लिए सर्वे कर जगह का चयन किया गया है.