रानीखेत: नगर में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए तीन संदिग्ध मरीजों को राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिसमें एक महिला उसके दो बच्चे शामिल हैं. नगर के जरूरी बाजार क्षेत्र में सर्दी, जुकाम व बुुखार के लक्षण मिलने पर इन तीनों को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
बुधवार को 6 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इनमें से तीन लोगों को पहले क्वारंटाइन किया गया था. बता दें कि कुरेशियन मोहल्ले में कारोना पाॅजिटिव केस मिलने से प्रशासन सतर्क हो गया है. सुदामापुरी, लोअर खड़ी बाजार तथा कुरेशियन मोहल्ले में छावनी परिषद द्वारा सफाई की गई.
वरिष्ठ चिकित्सक डा केके पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन मोहल्लों में लगभग 1800 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार टीमों का गठन किया गया है. टीमें स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही लोगों को जागरूक करने का कार्य भी कर रही है.
पढ़े: CM त्रिवेंद्र का विधायकों को निर्देश, अपने क्षेत्र में जनता को करें जागरुक
पुलिस निरीक्षक हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार संवेदनशील मोहल्लों में कड़ी नजर रख रही है. इन मोहल्लो को प्रशासन द्वारा सील किया गया है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए इन मोहल्लो में दुकानें खोली गई, जिससे लोगों ने आवश्यक सामान की खरीददारी की.
पुलिस दुकानों में सामान लेने वालों पर निगरानी कर रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पुलिस पूरी तरह पालन करा रही है. अनावश्यक घूम रहे लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. कोतवाली निरीक्षक ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.