अल्मोड़ा: चौखुटिया इलाके में पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके एक अन्य साथी को तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. चोरी की जो स्कूटी आरोपियों के पास से मिला है वो दिल्ली से चुराई गई थी. जिसको चोरी होने की रिपोर्ट नई दिल्ली के शकरपुर थाने में दर्ज की गई थी. दोनों आरोपी नशे के आदी है. नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वे इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
जानकारी के मुताबिक, चौखुटिया इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने स्कूटी सवार कैलाश सिंह नेगी को चेकिंग के लिए रोका गया. स्कूटी चलाते समय नेगी शराब के नशे में था और उसके पास स्कूटी के कागज भी नहीं थे. ऐसे में पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत स्कूटी को कब्जे में लेकर नेगी को हिरासत में ले लिया.
पढ़ें- किराये के मकान में चल रहा था नकली शराब का धंधा, तीन गिरफ्तार, दो मौके से फरार
इसी बीच पुलिस को नेगी पर कुछ संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस जब उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि ये स्कूटी चोरी की है. पुलिस ने स्कूटी की जानकारी निकाली तो वो अतुल प्रभात निवासी एमबी-114 गली नंबर-3 शकरपुर नई दिल्ली की थी, जो बीती 19 जनवरी को चोरी हुई थी. जिसकी रिपोर्ट वहां के स्थानीय थाने में दर्ज है.
पुलिस ने जब नेगी और पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अपने एक साथ राजू जोशी उर्फ भुवन के साथ मिलकर दिल्ली गया था, जहां उसने एक और मोटर साइकिल दिल्ली के लक्ष्मी नगर से चुराई थी. जिसके लेकर वे अल्मोड़ा आए थे, लेकिन पेट्रोल खत्म होने के कारण उस बाइक को उन्होंने भिकियासैंण थापला मार्ग पर छोड़ दिया था.
इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी जोशी की भी तलाश की. शनिवार को पुलिस ने जोशी को भी गिरफ्तार कर लिया जिसे पास से पुलिस को चोरी की दूसरी बाइक भी बरामद हो गई. मुख्य आरोप नेगी ने अपने एक और साथी पंकज सिंह का नाम बताया. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंकज के पास से पुलिस को एक तमंचा बरामद हुआ.
थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक कांडपाल ने बताया कि आरोपी कैलाश सिंह नेगी दिल्ली में कुक का काम करता है. दिल्ली में चोरी के मामले में वो पहले भी जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ दिल्ली स्थित कड़कड़डूमा कोर्ट में मामला चल रहा है. दूसरा आरोपी राजू गाड़ी चलाने का काम करता है. दोनों नशे के आदी है और अपने शौक का पूरा करने के लिए वो चोरी किया करते थे. चोरी करने की तरीका उन्होंने यूट्यूब से सीखा है. पंकज सिंह कन्याल चोरी के मामले में संलिप्त नहीं है. उसने तमंचा अपने शौक के लिए रखा था. पंकज दिल्ली में नौकरी करता है.