अल्मोड़ा: बढ़ते कोरोना संक्रमण और सख्ती के बावजूद अल्मोड़ा में खूब शादियां हो रही हैं. लोग अपने घरों व मंदिरों में सीमित संख्या में शादी ब्याह के अनुष्ठान को सम्पन्न कर रहे हैं. लेकिन कोरोना के कारण शादियों के सीजन में होने वाला व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है. कोरोना के कारण यहां टेंट, वेडिंग प्वाइंट, डीजे, फूलों का कारोबार करने वाले व्यापारी परेशान हैं.
अल्मोड़ा जिले में शादी का सीजन शुरू होने के बाद अब तक सैकड़ों शादियां हो चुकी हैं. कोरोना के कारण सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप 50 लोग ही शादी में शामिल हो सकते हैं. इस कारण शादियों की रंगत फीकी पड़ने लगी है. इसका असर इससे जुड़े लोगों पर भी पड़ रहा है. शादियों के दौर में होने वाला व्यापार कोरोना के कारण बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. यहां विगत साल बाहर से आए प्रवासी टेंट, डीजे, वेडिंग प्वाइंट समेत विभिन्न कारोबार से जुड़कर अपनी आजीविका चला रहे हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण एक बार फिर उनकी आजीविका पर ग्रहण लग गया है.
पढ़ें- ऋषिकेश: कोरोना मरीजों और परिजनों को फ्री में भोजन उपलब्ध करा रहा लायंस क्लब
व्यवसायी प्रदीप राणा का कहना है कि बाहर से आए प्रवासियों ने बैंक से लोन लेकर यह व्यवसाय शुरू किया था. मगर अब कोरोना के चलते उनका कारोबार पूरी तरह ठप हो चुका है. उनको बैंक की किस्त देनी भारी पड़ रही है. वहीं, अल्मोड़ा के माल रोड में विगत 15 सालों से फूलों का कारोबार करने वाले राहुल सैनी का भी यहीं हाल है. वे कहते हैं कि पहले शादियों के सीजन में एक दिन में फूलों से ही 3 हजार से लेकर 10 हजार की कमाई हो जाती थी, अब ये कमाई सिमटकर 100 से 200 हो गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में एक मई से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, 50 लाख लोगों का होगा टीकाकरण
उनका कहना है कि पहले लोग वेडिंग प्वाइंट में धूमधाम से शादियां करते थे. स्टेज सजाते थे. जिसके लिए फूलों की भारी मात्रा में बिक्री होती थी, लेकिन कोरोना के कारण यह व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो चुका है. अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. हालांकि शादी अनुष्ठान से जुड़े दुकानदारों पर कोरोना का काई खास असर नहीं पड़ा है. व्यवसायी मनोज कुमार पटवा का कहना है कि उनकी दुकान में वर के मुकुट, वर की माला, वर-वधू के सजने संवरने का सामान मिलता है, जो पहले की तरह ही बिक रहा है.