ETV Bharat / state

ऐतिहासिक स्याल्दे बिखौती मेले का रंगारंग आगाज, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति - Syalde Bikhot Fair started

मंगलवार को विमाण्डेश्वर धाम में एतिहासिक एवं पौराणिक स्याल्दे-बिखौती मेले का आगाज हो गया. इस मेले में विमाण्डेश्वर धाम के सुरभि व नंदनी नदियों के संगम में स्नान का भी विशेष महत्व है.

Syalde-Bikhoti Fair
Syalde-Bikhoti Fair
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:49 PM IST

अल्मोड़ा: द्वाराहाट में आयोजित होने वाले एतिहासिक एवं पौराणिक स्याल्दे-बिखौती मेले का मंगलवार को विमाण्डेश्वर धाम में रंगारंग आगाज हो गया है. बिखौती मेले का शुभारंभ पवित्र धाम के पुजारी गोपाल दत्त पुजारी, मेला समिति अध्यक्ष मुकुल साह, पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट, पुष्पेश त्रिपाठी, रमेश पुजारी आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

विमाण्डेश्वर धाम में रात में लगने वाले बिखौती मेले के शुभारंभ अवसर पर रणा गांव के मेलार्थियों ने नगाड़े-निसाणों के साथ शिव मंदिर की परिक्रमा कर पूजा की गई, जिसके बाद मेले का रंगारंग शुरूआत हुई. कुमाऊं का प्रसिद्ध स्याल्दे-बिखौती मेला ऐतिहासिक, सांस्कृतिक ही नहीं वरन धार्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस मेले में विमाण्डेश्वर धाम के सुरभि व नंदनी नदियों के संगम में स्नान का भी विशेष महत्व है.

Syalde-Bikhoti Fair
स्याल्दे बिखौती मेले का रंगारंग आगाज.

मंगलवार की रात को क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग नगाड़े-निसाणों के साथ विमाण्डेश्वर पहुंचकर अपने-अपने डेरों में झोड़ा, चांचरी, भगनौल, न्यौली, छपेली आदि गाकर प्रात: सुरभि व नंदिनी नदी में स्नान कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना के बाद अपने घरों को लौटते हैं.

पढ़ें- महाकुंभ में मिलिए भगवान शिव के पुरोहितों से, जूना अखाड़े से है खास रिश्ता

बिखौती मेले में लोकगायक प्रकाश कहाला के गीतों की धूम रही. कहाला ने पूरे देश-विदेश में अभी-अभी चर्चित हुआ गाना, लाल बोतल शराबा तू छै बढ़ी खराबा अब के करू रे, गाकर मेलार्थियों को झूमने को मजबूर कर दिया. गाने के माध्यम से कहाला ने शराब से बर्बाद हो रही पीड़ी दुष्परिणाम बताए. लोकगायक अमित शर्मा ने भी दर्शकों को अपने गानों से बांधे रखा. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पेश कर सबका मन मोह लिया.

पढ़ें- महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान कल, इस क्रम में स्नान करेंगे अखाड़े

वहीं, बुधवार को स्याल्दे-बिखौती मेले के दूसरे दिन मुख्य बाजार में न्यौज्यूला धड़े के मेलार्थी बटपूजै के तहत ओड़ा भेंटने की रस्म अदायगी करेंगे. मेला समिति के अध्यक्ष मुकुल साह ने बताया कि मेलार्थियों का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ की जायेगी.

अल्मोड़ा: द्वाराहाट में आयोजित होने वाले एतिहासिक एवं पौराणिक स्याल्दे-बिखौती मेले का मंगलवार को विमाण्डेश्वर धाम में रंगारंग आगाज हो गया है. बिखौती मेले का शुभारंभ पवित्र धाम के पुजारी गोपाल दत्त पुजारी, मेला समिति अध्यक्ष मुकुल साह, पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट, पुष्पेश त्रिपाठी, रमेश पुजारी आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

विमाण्डेश्वर धाम में रात में लगने वाले बिखौती मेले के शुभारंभ अवसर पर रणा गांव के मेलार्थियों ने नगाड़े-निसाणों के साथ शिव मंदिर की परिक्रमा कर पूजा की गई, जिसके बाद मेले का रंगारंग शुरूआत हुई. कुमाऊं का प्रसिद्ध स्याल्दे-बिखौती मेला ऐतिहासिक, सांस्कृतिक ही नहीं वरन धार्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस मेले में विमाण्डेश्वर धाम के सुरभि व नंदनी नदियों के संगम में स्नान का भी विशेष महत्व है.

Syalde-Bikhoti Fair
स्याल्दे बिखौती मेले का रंगारंग आगाज.

मंगलवार की रात को क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग नगाड़े-निसाणों के साथ विमाण्डेश्वर पहुंचकर अपने-अपने डेरों में झोड़ा, चांचरी, भगनौल, न्यौली, छपेली आदि गाकर प्रात: सुरभि व नंदिनी नदी में स्नान कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना के बाद अपने घरों को लौटते हैं.

पढ़ें- महाकुंभ में मिलिए भगवान शिव के पुरोहितों से, जूना अखाड़े से है खास रिश्ता

बिखौती मेले में लोकगायक प्रकाश कहाला के गीतों की धूम रही. कहाला ने पूरे देश-विदेश में अभी-अभी चर्चित हुआ गाना, लाल बोतल शराबा तू छै बढ़ी खराबा अब के करू रे, गाकर मेलार्थियों को झूमने को मजबूर कर दिया. गाने के माध्यम से कहाला ने शराब से बर्बाद हो रही पीड़ी दुष्परिणाम बताए. लोकगायक अमित शर्मा ने भी दर्शकों को अपने गानों से बांधे रखा. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पेश कर सबका मन मोह लिया.

पढ़ें- महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान कल, इस क्रम में स्नान करेंगे अखाड़े

वहीं, बुधवार को स्याल्दे-बिखौती मेले के दूसरे दिन मुख्य बाजार में न्यौज्यूला धड़े के मेलार्थी बटपूजै के तहत ओड़ा भेंटने की रस्म अदायगी करेंगे. मेला समिति के अध्यक्ष मुकुल साह ने बताया कि मेलार्थियों का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.