सोमेश्वर: आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवक्ता मनोज कुमार भट्ट ने किया. स्कूल द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 11वीं तक के बच्चों ने विभिन्न क्रिएटिव मॉडल्स को प्रदर्शित किया.
बता दें कि कक्षा 6 और कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा उत्सर्जन तंत्र, मानव, रोबोट, पानी का जहाज, रूम हीटर, मानव श्वसन तंत्र, वैक्यूम क्लीनर,और कूलर जैसे अत्याधुनिक माडलों को प्रदर्शित किए. वहीं, कक्षा आठवीं के बच्चों द्वारा चंद्रयान हाय विद्युत जनरेटर, वर्षा जल संग्रहण यंत्र,और प्रोजेक्टर से लोगों का ध्यान आकर्षित किया.
ये भी पढ़ें: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का विरोध तेज, दी आत्मदाह की चेतावनी
वहीं, नवीं कक्षा के होनहार बच्चों द्वारा सिंचाई यंत्र, आर्कमिडीज सिद्धांत, स्ट्रीट लाइट, न्यूटन डिस्क तथा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा लाईफाई ऑडियो ट्रांसफर, मसाज मेकर, विद्युत घंटी, हाइड्रॉलिक टैंक, आदि क्रियात्मक और रचनात्मक मॉडलों का प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़े: होमस्टे योजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे पहाड़ी जनपद, पर्यटकों की आमद से बढ़ी उम्मीदें
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एमसी ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. जिसमें प्रथम मॉडल हाइड्रालिक टैंक के लिए निकिता मेहरा, नेहा बिष्ट व कुमकुम बिष्ट द्वितीय मॉडल हाइड्रॉलिक जेसीबी प्रियांशु कैड़ा, चेतन जीना, प्रियांशु राणा द्वारा तथा तृतीय मॉडल वैक्यूम क्लीनर के लिए स्वप्निल वर्मा, विजय भंडारी को पुरस्कार मिला.