अल्मोड़ाः सोबन सिंह जीना परिसर के छात्र बीते एक हफ्ते से सेमेस्टर परीक्षाओं को न करवाने और शुल्क माफी की मांग को लेकर आंदोलरत हैं. लेकिन अब छात्रों ने अपनी मांगों पर कोई कार्रवाई न होता देख आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
बता दें कि, सोबन सिंह जीना परिसर में बीते एक हफ्ते से अपनी मांगों को लेकर छात्रसंघ के उपसचिव दीपक तिवारी और एनएसयूआई के जिला सचिव विपुल कार्की धरना दे रहे हैं. सभी छात्र सेमेस्टर परीक्षाओं को न करवाने और शुल्क माफी की मांग कर रहे हैं. लेकिन मंगलवार से दोनों छात्र नेताओं ने आमरण-अनशन शुरू कर दिया है. जबकि, कई छात्रों ने भी आंदोलन के समर्थन में धरना दिया.
ये भी पढ़ेंः शिक्षा समिति की बैठक में फीस माफी के फैसले पर लगी मुहर, मिलेगी राहत
आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि अभी तक कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं की मांगों को नजरअंदाज कर रहा है, जो उचित नहीं है. साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के बीच छात्र-छात्राओं के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए सेमेस्टर परीक्षा को न कराए जाए. वहीं, उन्होंने मांगें पूरी न होने तक आमरण अनशन जारी रखने की चेतावनी दी है.