सोमेश्वर: बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर में दो दिवसीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सदियों से चली आ रही कहावत 'पढ़ोगे लिखोगे, बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब' आज के परिदृश्य में बिल्कुल उल्ट नजर आ रही है.
मंत्री रेखा आर्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वह खेल में भी अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं. उत्तराखंड के कई ऐसे प्रतिभावन खिलाड़ी हैं. जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रौशन किया है.
उन्होंने खेल प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलकूद और स्पोर्ट्स में आज बहुत संभावनाएं है. अगर मन में सच्ची लगन और खेल के प्रति अनुशासन हो तो कुछ भी मुमकिन है.
यह भी पढ़ें-12 साल से अधर में लटका कॉलेज को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण, छात्रों में रोष
राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि रोटी कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी जरूरत के नारे के साथ आज शिक्षा को भी जोड़ा जा रहा है. 'बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ' अभियान इसी कड़ी में आने वाली पीढ़ी को उज्जवल भविष्य देने की कवायद है.
उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति होने पर कुछ भी असंभव नहीं है. उन्होंने खेल जगत में भविष्य की अपार संभावनाओं को बताते हुए कहा कि आज के नन्हें धावक और खिलाड़ी कल के भारत के खेल जगत में कर्णधार बनेंगे. उनके सर्वांगीण विकास के लिए मूलभूत समस्याओं के समाधान का वह भरपूर प्रयास करेंगे.
वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने की. जबकि, संचालन पूरन सिंह बोरा और कैलाश चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से किया.