ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता स्थगित, छह खिलाड़ी मिले कोरोना पॉजिटिव - Manoj Singh Panwar, organizer of women's hockey competition

अल्मोड़ा में शुक्रवार से शुरू होने वाली राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता को खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थगित करना पड़ा.

The state-level women's hockey tournament in Almora
The state-level women's hockey tournament in Almora
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 9:37 PM IST

अल्मोड़ाः नगर के स्थानीय स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने वाली राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता को खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्थगित करना पड़ा. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आये कुल 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, प्रतियोगिता अब शनिवार को शुरू होगी.

गौरतलब है कि अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम में शुक्रवार से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय 7-ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी गई थी. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार शाम 3 बजे होना था. लेकिन इससे पहले प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची काशीपुर की दो खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हडकंप मच गया.

इसके बाद सभी खिलाड़ियों को एहतिहातन कोरोना जांच के लिए बेस चिकित्सालय भेज दिया गया. जिसके बाद जांच में 4 खिलाड़ी और पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया. पॉजिटिव महिला खिलाड़ियों में काशीपुर की 4, देहरादून की 1 और नैनीताल की 1 महिला खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाई गई. खिलाड़ियों के ठहरने के स्थानों को सेनेटाइज किया गया है. सभी पॉजिटिव खिलाड़ियों को पृथकवास में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

वहीं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन और विक्टोरिया क्लब के संयुक्त तत्वावधान से 10 दिवसीय प्रदेश स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता शुक्रवार से होनी थी. इसके लिए प्रदेश के 9 जिलों से 10 टीमों के 150 से अधिक खिलाड़ी और अन्य लोग यहां पहुंच चुके थे. खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने बाद प्रतियोगिता स्थगित करनी पड़ी. अब यह प्रतियोगिता शनिवार से शुरू होगी.

वहीं, महिला हॉकी प्रतियोगिता के आयोजक मनोज सिंह पंवार ने बताया कि शुक्रवार से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में 6 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमित को पृथकवास में भेज दिया गया है. फिलहाल इस प्रतियोगिता को स्थगित करना पड़ा. अब यह प्रतियोगिता शनिवार से शुरू होगी.

अल्मोड़ाः नगर के स्थानीय स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने वाली राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता को खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्थगित करना पड़ा. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आये कुल 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, प्रतियोगिता अब शनिवार को शुरू होगी.

गौरतलब है कि अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम में शुक्रवार से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय 7-ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी गई थी. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार शाम 3 बजे होना था. लेकिन इससे पहले प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची काशीपुर की दो खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हडकंप मच गया.

इसके बाद सभी खिलाड़ियों को एहतिहातन कोरोना जांच के लिए बेस चिकित्सालय भेज दिया गया. जिसके बाद जांच में 4 खिलाड़ी और पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया. पॉजिटिव महिला खिलाड़ियों में काशीपुर की 4, देहरादून की 1 और नैनीताल की 1 महिला खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाई गई. खिलाड़ियों के ठहरने के स्थानों को सेनेटाइज किया गया है. सभी पॉजिटिव खिलाड़ियों को पृथकवास में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

वहीं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन और विक्टोरिया क्लब के संयुक्त तत्वावधान से 10 दिवसीय प्रदेश स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता शुक्रवार से होनी थी. इसके लिए प्रदेश के 9 जिलों से 10 टीमों के 150 से अधिक खिलाड़ी और अन्य लोग यहां पहुंच चुके थे. खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने बाद प्रतियोगिता स्थगित करनी पड़ी. अब यह प्रतियोगिता शनिवार से शुरू होगी.

वहीं, महिला हॉकी प्रतियोगिता के आयोजक मनोज सिंह पंवार ने बताया कि शुक्रवार से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में 6 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमित को पृथकवास में भेज दिया गया है. फिलहाल इस प्रतियोगिता को स्थगित करना पड़ा. अब यह प्रतियोगिता शनिवार से शुरू होगी.

Last Updated : Mar 19, 2021, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.