ETV Bharat / state

SSP प्रदीप राय ने संभाली अल्मोड़ा की कमान, ड्रग्स और साइबर क्राइम पर रोक को बताया प्राथमिकता

अल्मोड़ा के नवनियुक्त एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने जिले की कमान संभाल ली है. एसएसपी प्रदीप ने ड्रग्स और साइबर क्राइम पर रोकथाम तथा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है.

ssp Pradeep kumar Roy
एसएसपी प्रदीप कुमार राय
author img

By

Published : May 2, 2022, 4:26 PM IST

अल्मोड़ाः नवनियुक्त पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार राय (SSP Pradeep kumar Roy) ने अल्मोड़ा जिले की कमान संभाल ली है. जिले की कमान संभालने के बाद एसएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एसएसपी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. एसएसपी प्रदीप राय ने कहा कि ड्रग्स व साइबर क्राइम पर रोकथाम तथा ट्रैफिक व्यवस्था (improvement of traffic system) में सुधार पर उनका फोकस रहेगा.

पहाड़ में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति पर चिंता जताते हुए एसएसपी राय ने कहा कि ड्रग्स सप्लाई करने वाले माफियाओं को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. साइबर क्राइम को रोकने के लिए लोगों को जन जागरूकता कार्यक्रमों से जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा आज के समय में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चक्कर में कई लोग अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई गंवा देते हैं.
ये भी पढ़ेंः एक दिवसीय दौरे पर चमोली पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

ऐसे मामलों की सही इन्वेस्टिगेशन कर मामले को त्वरित रूप से निपटाया जाएगा. साथ ही पुलिस साइबर मामलों में एक्सपर्ट युवाओं की भी मदद लेगी. एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक भी एक बड़ी चुनौती है. इससे निपटने के लिए भी योजना तैयार की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आर्मी के जवानों और रिटायर्ड सैनिकों की शिकायतों के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिनकी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर निपटारा किया जाएगा.

अल्मोड़ाः नवनियुक्त पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार राय (SSP Pradeep kumar Roy) ने अल्मोड़ा जिले की कमान संभाल ली है. जिले की कमान संभालने के बाद एसएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एसएसपी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. एसएसपी प्रदीप राय ने कहा कि ड्रग्स व साइबर क्राइम पर रोकथाम तथा ट्रैफिक व्यवस्था (improvement of traffic system) में सुधार पर उनका फोकस रहेगा.

पहाड़ में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति पर चिंता जताते हुए एसएसपी राय ने कहा कि ड्रग्स सप्लाई करने वाले माफियाओं को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. साइबर क्राइम को रोकने के लिए लोगों को जन जागरूकता कार्यक्रमों से जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा आज के समय में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चक्कर में कई लोग अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई गंवा देते हैं.
ये भी पढ़ेंः एक दिवसीय दौरे पर चमोली पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

ऐसे मामलों की सही इन्वेस्टिगेशन कर मामले को त्वरित रूप से निपटाया जाएगा. साथ ही पुलिस साइबर मामलों में एक्सपर्ट युवाओं की भी मदद लेगी. एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक भी एक बड़ी चुनौती है. इससे निपटने के लिए भी योजना तैयार की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आर्मी के जवानों और रिटायर्ड सैनिकों की शिकायतों के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिनकी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर निपटारा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.