ETV Bharat / state

सोमेश्वर: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - Case against two accused in someshwar minor rape case

सोमेश्वर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि जब वह पड़ोसी के घर गई तो 65 साल के बुजुर्ग ने उसके साथ बलात्कार किया. इस दौरान एक पड़ोसी ने इस घटना को देख लिया. जिसके बाद उसने भी नाबालिग को डरा धमका कर दुष्कर्म किया.

Someshwar police
नाबालिग से दुष्कर्म
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 8:50 PM IST

सोमेश्वर: नौवीं कक्षा की एक छात्रा से दो व्यक्ति ने अलग-अलग समय में बलात्कार किया. मामले में पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज कर गांव के ही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग और 55 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सोमेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 2 बुजुर्गों ने एक नाबालिग के साथ अलग-अलग समय पर बलात्कार किया. मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ सोमेश्वर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी गई है.

बता दें कि मामला 2 जून 2022 का है. इस बीच पीड़िता डरी सहमी हुई थी. घरवालों द्वारा पूछने पर उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में मंगलवार देर रात्रि मुकदमा दर्ज करवाया.

ये भी पढ़ें: रुड़की डबल गैंगरेप केस: पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार!

अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि 2 जून को छात्रा अपने पड़ोस में 65 वर्षीय बुजुर्ग के घर गई थी. आरोप है कि घर में अकेले होने का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया. वहीं, इस दौरान पड़ोस में रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति ने यह मामला देख लिया. जिसके बाद में उसने भी नाबालिग बालिका को डरा धमकार उसके साथ बलात्कार किया.

थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने फोन पर बताया कि मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

सोमेश्वर: नौवीं कक्षा की एक छात्रा से दो व्यक्ति ने अलग-अलग समय में बलात्कार किया. मामले में पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज कर गांव के ही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग और 55 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सोमेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 2 बुजुर्गों ने एक नाबालिग के साथ अलग-अलग समय पर बलात्कार किया. मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ सोमेश्वर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी गई है.

बता दें कि मामला 2 जून 2022 का है. इस बीच पीड़िता डरी सहमी हुई थी. घरवालों द्वारा पूछने पर उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में मंगलवार देर रात्रि मुकदमा दर्ज करवाया.

ये भी पढ़ें: रुड़की डबल गैंगरेप केस: पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार!

अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि 2 जून को छात्रा अपने पड़ोस में 65 वर्षीय बुजुर्ग के घर गई थी. आरोप है कि घर में अकेले होने का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया. वहीं, इस दौरान पड़ोस में रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति ने यह मामला देख लिया. जिसके बाद में उसने भी नाबालिग बालिका को डरा धमकार उसके साथ बलात्कार किया.

थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने फोन पर बताया कि मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.