ETV Bharat / state

पिता की डांट से नाराज होकर नेपाल के लिए निकले 4 नाबालिग, पुलिस ने घने जंगल से खोज निकाला - अल्मोड़ा जंगल से बच्चे बरामद

आखिरकार सोमेश्वर पुलिस ने लापता चार नाबालिग बच्चों को घने जंगल से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस की मानें तो पिता की डांट से नाराज होकर सभी नाबालिग नेपाल के लिए निकले थे, लेकिन रास्ता भटक गए. इस दौरान जंगल में बाघ से उनका सामना भी हुआ.

Someshwar missing child found
लापता बच्चे बरामद
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 4:21 PM IST

सोमेश्वरः पुलिस ने चार गुमशुदा नाबालिग बच्चों को घने जंगल से सकुशल बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि जंगल में बच्चों का गुलदार से भी सामना हुआ. अल्मोड़ा एसएसपी के निर्देश पर सोमेश्वर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर जंगल की सघन कांबिंग की और बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया. वहीं, परिजनों ने सोमेश्वर पुलिस का आभार जताया है.

जानकारी के मुताबिक, सोमेश्वर के दूरस्थ ग्राम कांटली में नेपाली मूल का व्यक्ति कर्ण बहादुर खत्री अपने 3 नाबालिग बच्चों के साथ रहता है. बच्चों की मां 2 साल पहले इनको छोड़ कर कहीं चली गई. बीती 22 नवंबर को कर्ण बहादुर ने किसी बात पर अपने बच्चों को डांट फटकार लगाई. जिससे नाराज होकर बच्चों ने घर से नेपाल जाने की योजना बनाई. इसी बीच कर्ण बहादुर काम पर निकला तो बच्चे मौका देखकर अपने पड़ोसी जगदीश राम की 10 वर्षीय बेटी को साथ लेकर पिनाकेश्वर के जंगलों की ओर निकल पड़े. शाम को जब कर्ण बहादुर काम से घर लौटा तो अपने बच्चों को घर पर न पाकर घबरा गया.

वहीं, आस पड़ोस में पूछताछ की तो पता चला की पड़ोसी जगदीश राम की बेटी भी घर से गायब है. बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों ने आस पास काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद कर्ण बहादुर खत्री और जगदीश राम ने थाना सोमेश्वर में बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई. जिस पर थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को अवगत कराया. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की 2 टीमों का गठन किया गया.
ये भी पढेंः नैनीताल में लापता युवक का शव खाई में मिला, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की टीम ने कांटली और पिनाकेश्वर के जंगलों में सघन कॉम्बिंग अभियान चला या. इस दौरान जंगल से पुलिस टीम को बाघ की गुर्राने की आवाज भी सुनाई दी. पुलिस टीम को दूर जंगल में एक टेंट लगा हुआ दिखा. जहां एक चारपाई के नीचे चारों बच्चे डरे सहमे छुपे हुए थे. बच्चों ने बताया कि वो अपने नानी के घर नेपाल जाने के लिए घर से निकले थे. जंगल में आते-आते रास्ता भटक गए थे. उन्हें एक बाघ भी दिखाई दिया. जिसे देखकर वो काफी डर गए. जंगल में उन्हें टेंट दिखाई दिया तो वो बाघ के डर से टेंट में रखे चारपाई के नीचे छिप गए.

थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी और पुलिस की टीम ने बच्चों को अपने साथ लेकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया. अपने बच्चों को सकुशल वापस पाकर परिजनों के आंसू छलक उठे. उन्होंने अल्मोड़ा पुलिस और सोमेश्वर थानाध्यक्ष का आभार जताया. इधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप रॉय ने सोमेश्वर पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को अनावश्यक डांट फटकार न लगाने और प्यार दुलार के साथ रखने की अपील की है.

सोमेश्वरः पुलिस ने चार गुमशुदा नाबालिग बच्चों को घने जंगल से सकुशल बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि जंगल में बच्चों का गुलदार से भी सामना हुआ. अल्मोड़ा एसएसपी के निर्देश पर सोमेश्वर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर जंगल की सघन कांबिंग की और बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया. वहीं, परिजनों ने सोमेश्वर पुलिस का आभार जताया है.

जानकारी के मुताबिक, सोमेश्वर के दूरस्थ ग्राम कांटली में नेपाली मूल का व्यक्ति कर्ण बहादुर खत्री अपने 3 नाबालिग बच्चों के साथ रहता है. बच्चों की मां 2 साल पहले इनको छोड़ कर कहीं चली गई. बीती 22 नवंबर को कर्ण बहादुर ने किसी बात पर अपने बच्चों को डांट फटकार लगाई. जिससे नाराज होकर बच्चों ने घर से नेपाल जाने की योजना बनाई. इसी बीच कर्ण बहादुर काम पर निकला तो बच्चे मौका देखकर अपने पड़ोसी जगदीश राम की 10 वर्षीय बेटी को साथ लेकर पिनाकेश्वर के जंगलों की ओर निकल पड़े. शाम को जब कर्ण बहादुर काम से घर लौटा तो अपने बच्चों को घर पर न पाकर घबरा गया.

वहीं, आस पड़ोस में पूछताछ की तो पता चला की पड़ोसी जगदीश राम की बेटी भी घर से गायब है. बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों ने आस पास काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद कर्ण बहादुर खत्री और जगदीश राम ने थाना सोमेश्वर में बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई. जिस पर थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को अवगत कराया. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की 2 टीमों का गठन किया गया.
ये भी पढेंः नैनीताल में लापता युवक का शव खाई में मिला, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की टीम ने कांटली और पिनाकेश्वर के जंगलों में सघन कॉम्बिंग अभियान चला या. इस दौरान जंगल से पुलिस टीम को बाघ की गुर्राने की आवाज भी सुनाई दी. पुलिस टीम को दूर जंगल में एक टेंट लगा हुआ दिखा. जहां एक चारपाई के नीचे चारों बच्चे डरे सहमे छुपे हुए थे. बच्चों ने बताया कि वो अपने नानी के घर नेपाल जाने के लिए घर से निकले थे. जंगल में आते-आते रास्ता भटक गए थे. उन्हें एक बाघ भी दिखाई दिया. जिसे देखकर वो काफी डर गए. जंगल में उन्हें टेंट दिखाई दिया तो वो बाघ के डर से टेंट में रखे चारपाई के नीचे छिप गए.

थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी और पुलिस की टीम ने बच्चों को अपने साथ लेकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया. अपने बच्चों को सकुशल वापस पाकर परिजनों के आंसू छलक उठे. उन्होंने अल्मोड़ा पुलिस और सोमेश्वर थानाध्यक्ष का आभार जताया. इधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप रॉय ने सोमेश्वर पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को अनावश्यक डांट फटकार न लगाने और प्यार दुलार के साथ रखने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.